Navratri ke Upay | हिंदू धर्म में कोई भी देवी – देवताओं की पूजा में पान के पत्तों को अवश्य रूप से इस्तेमाल किया जाता हैं विशेषकर नवरात्रि के नौ दिनों में पान के पत्ते का उपयोग करना चमत्कारी माना जाता है क्योंकि पान का पत्ता माँ दुर्गा की प्रिय वस्तुओं में से एक हैं मान्यता है कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाएं तो माँ दुर्गा घर की सारी समस्याओं को दूर करती हैं इसके साथ ही अगर पान के पत्ते से जुड़े कुछ उपाय किया जाएं तो माँ दुर्गा बहुत जल्द ही प्रसन्न होकर मनवांछित फल देती हैं.
जानते हैं माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पान के पत्तों से जुड़े यह अचूक उपाय :
1) गृह – क्लेश को दूर करने के लिए :
घर में अक्सर आए दिन झगड़े हो रहे हैं तो नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते पर केसर का लेप लगाएं या फिर केसर को पान के पत्ते पर रखें और इसको माँ दुर्गा की पूजा करते समय माँ के चरणों पर अर्पित कर दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से गृह – क्लेश दूर होने के साथ घर की सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं जिससे कि घर का वातावरण सकारात्मक बनता है.
2) माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए :
माँ दुर्गा को अतिशीघ्र प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के नौ दिन पूजा के समय पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियों को रखकर इसको माँ दुर्गा को अर्पित करें और नवमी की पूजा के बाद सभी पान के पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित करें माना जाता है पान के पत्ते के इस चमत्कारी उपाय से देवी माँ बहुत जल्दी प्रसन्न होती है जिससे कि घर में धन का आगमन में बढ़ोतरी होती हैं.
3) व्यापार एवं नौकरी में तरक्की के लिए :
व्यापार में मुनाफा नही हो रहा है और ना ही नौकरी में तरक्की मिल रही हैं तो नवरात्रि के नौ दिनों तक रोजाना पान के पत्ते के दोनों ओर सरसों तेल लगाकर माँ दुर्गा के चरणों में अर्पित करें और रात को सोते समय इस पत्ते को अपने सिरहाने लगाकर सो जाएं मान्यता है कि पान के पत्तों का यह चमत्कारी उपाय निश्चित ही नौकरी और व्यापार में तरक्की दिलाता है.
4) संतान प्राप्ति के लिए उपाय :
अगर संतान के अभिलाषी हैं तो नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता को नौ पान पत्ते अर्पित करें और नौ सुहागन संतानवती स्त्री को सुहाग सामग्री भी भेंट करें माना जाता है इस उपाय को करने से निसंतान स्त्री को संतान प्राप्ति की कामना पूर्ण होती हैं.
5) आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए :
अगर आर्थिक स्थिति कमजोर है तो नवरात्रि के पहले पांच दिन रोजाना एक पान के पत्ते पर चंदन से देवी माँ के बीज मंत्र “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मन्त्र को लिखकर माँ दुर्गा को चढ़ाएं और फिर इन पत्तों को नवमी के दिन लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें मान्यता है कि इस अचूक उपाय को करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती हैं.
6) कर्ज से छुटकारा पाने के लिए :
नवरात्रि के दौरान पूजा में पान के पत्ते पर इलाइची और लौंग को रखकर पान का बीड़ा बनाकर माँ दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें माना जाता है कि पान के पत्ते के इस चमत्कारी उपाय से हर प्रकार के कर्जों से छुटकारा मिलती यहां तक कि अगर बहुत समय बैंक लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो इस उपाय को अपनाने से कमाई में वृद्धि होने के साथ कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी.
उम्मीद है कि आपको नवरात्रि में पान के पत्ते से जुड़े उपाय से जुड़ा हुआ जानकारी पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों से जुड़ी जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) माँ दुर्गा के प्रिय वस्तुओं में किसको अर्पित करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं ?
पान का पत्ता.
2) देवी माँ का बीज मंत्र क्या है ?
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.
3) व्यापार में तरक्की को पाने के लिए नवरात्र में पान के पत्ते पर किस तेल को लगाना चाहिए ?
सरसों तेल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


