Pandit Pradeep Mishra | महाराष्ट्र की पावन धरा शिर्डी में होने जा रही है अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 को और इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस कथा में केवल राज्य ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से शिवभक्तों का जनसैलाब आएगी क्योंकि यह कथा बहुत अंतराल के बाद पंडालों में आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
आपको बता दें कि परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से महाराष्ट्र जलगांव में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन 03 अक्टूबर 2025 से 09 अक्टूबर 2025 के बीच नया करसोद हसोदा, बाईपास हाइवे रोड, दूरदर्शन टॉवर के पास, भुसावल रोड जलगांव में होना था लेकिन अतिवृष्टि के कारण और कथास्थल में पानी भर जाने के कारण इसे ऑनलाइन किया गया. इस ऑनलाइन कथा को गुरुजी ने बहुत सहज और सरल शब्दों में वाचते हुए भगवान शिव की महिमा और उनके प्रति भरोसे और विश्वास को बताया.
जानते हैं शिर्डी में होने वाली श्री शिवमहापुराण कथा के बारे में :
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दोपहर 01बजे से शाम के 04 बजे के बीच शिर्डी के पास हस्त गांव, माया निर्मल पीपरी में किया जायेगा. इस कथा के मुख्य आयोजक राधा कृष्ण वी के पाटिलजी और संजय वी के पाटिलजी है और उन्होंने इस कथा को लेकर कहा कि भक्तों के लिए विशाल और वाटर फ्रूफ कथा पंडाल तैयार किया जा रहा है जिससे कि मौसम जैसा भी क्यों न हो भक्ति में कोई बाधा नहीं पड़े इसके साथ ही भंडारे और अन्य व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा जिससे कि किसी भी शिव भक्तों को किसी समस्या का सामना करना नहीं पड़े.
| कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
| कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
| मुख्य आयोजक | राधा कृष्ण वी के पाटिलजी और संजय वी के पाटिलजी |
| कथा की तिथि | 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 को |
| कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
| कथा का स्थान | हस्त गांव, माया निर्मल पीपरी, शिर्डी, महाराष्ट्र |
जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल आप शिर्डी के पास हस्त गांव, माया निर्मल पीपरी अपनी सुविधानुसार पहुंच सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन साईं नगर शिर्डी रेलवे स्टेशन हैं जहां से कथास्थल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है तो वहीं कथा स्थल से सबसे निकटतम बस से स्टैंड की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है और आपको रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनों से ऑटो या अन्य साधन आसानी से मिल जायेंगे.
अगर आप शिर्डी में या फिर इसके आसपास रहते हैं तो कथास्थल अवश्य पहुंचे और कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाए.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सकें और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


