Vastu Tips | हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत ही विशेष महत्व होता है और कहा जाता है अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार नियमों का पालन सही तरीके से किया जाता हैं तो इसका परिणाम बहुत ही शुभ और समृद्ध होते हैं लेकिन अगर वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन किया जाता हैं तो इसके परिणाम अशुभ होने के साथ ही नकारात्मक भी होने लगते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधें का उल्लेख मिलता है जिनको घर में अवश्य लगाना चाहिए मान्यता है कि इन पौधें (Plants) को लगाने से घर में खुशहाली, स्वास्थ्य और सुख – समृद्धि में बढ़ोतरी होने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार में भी वृद्धि होने लगती हैं.
घर में धन की वृद्धि और सुख – समृद्धि के लिए किन पौधे को लगाने चाहिए :
1) तुलसी का पौधा (Basil Plant) :
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधें को बहुत ही पूजनीय माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी का पौधा में भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय हैं और इसमें साक्षात माँ लक्ष्मी का वास होता हैं यही कारण है कि तुलसी के पौधें को घर में लगाने से धन और सुख – समृद्धि का आगमन होने के साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है. वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधें को घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर- पूर्व दिशा में लगाने के साथ इसके आसपास कांटेदार पौधें को नही लगाना चाहिए.
2) मनीप्लांट (Money Plant) :
वास्तु के अनुसार मनीप्लांट के पौधें का बहुत महत्व होता है और इसको माँ लक्ष्मी का रूप के साथ इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.मान्यता है कि इसको घर में लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ यह रिश्तों में मिठास लाने में भी सहायक होता है.मनीप्लांट को सदैव घर के दक्षिण- पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.
3) शमी का पौधा (Shami Plant) :
शमी का पौधा भगवान शिव को अति प्रिय होने के साथ इसका संबंध कर्मफलदाता शनिदेव से माना जाता है मान्यता है कि इसको घर में लगाने से दरिद्रता दूर होने के साथ यह वास्तु दोष के अशुभ प्रभाव को भी दूर करता है. शमी के पौधें को वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार के बाई ओर लगाना चाहिए और इसके सामने नियमित रूप से शाम को दीपक जलाना चाहिए.
4) बांस का पौधा (Bamboo Plant) :
बांस का पौधा शुभता, सौभाग्य और लंबी उम्र का प्रतीक होता हैं यही कारण है कि वास्तु में इसको समृद्धि देने वाला और घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला कहा जाता है मान्यता है कि इसे घर या ऑफिस में रखने से शांति और तरक्की आने के साथ यह धन – धान्य में भी वृद्धि करता है चुकी यह पौधा तेजी से बढ़ने वाला पौधा होता है इसलिए इसे रखते समय दिशा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि इसे घर के पूर्व या दक्षिण – पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
5) पीस लिली का पौधा (Peace Lily Plant) :
पीस लिली का पौधा घर में रखने से यह घर का वातावरण को शांति और सुकून बनाएं रखने के साथ यह हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. वास्तु के अनुसार इस पौधें को लिविंग रूम या बेडरूम में रखना चाहिए.
6) क्रासुला (जेड प्लांट) प्लांट (Jade Plant) :
क्रासुला को मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता हैं और यह घर में धन को आकर्षित करने के साथ यह आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है वास्तु के अनुसार क्रासुला के पौधें को घर में उत्तर दिशा या उत्तर – पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है लेकिन इसे कभी भी दक्षिण दिशा या बंद स्थानों में नही लगाना चाहिए नहीं तो यह नकारात्मक ऊर्जा दे सकता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किस पौधें को लंबी उम्र वाला कहा जाता हैं ?
बांस का पौधा.
2) किस पौधे का संबंध शनिदेव से होता हैं ?
शमी का पौधा.
3) क्रासुला का पौधा किस नाम से जाना जाता हैं ?
मनी ट्री.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


