Rose flower ke upay | वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब के पौधें और इसके फूल में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता हैं. मान्यता है कि जिस घर में गुलाब के फूलों का पौधा होता हैं उस घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है क्योंकि मां लक्ष्मी की कृपा कमल के फूल के साथ गुलाब के फूल को भी माना जाता हैं. गुलाब के फूलों का कई तरह से प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर जीवन से आर्थिक तंगी के साथ सभी तरह की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो गुलाब के फूल से जुड़ी कुछ विशेष उपाय को आजमाना चाहिए जिससे कि जीवन की दिशा को बदला जा सकें.
गुलाब के फूल से जुड़े उपाय :
1) घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए उपाय :
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो इसके रोजाना नियमित रूप से पूजा करने के साथ पान के पत्तों में गुलाब की पंखुड़ियों को रखकर इसे दुर्गा माता को अर्पित करें माना जाता है इस उपाय को करने से किसी तरह का भय नहीं सताने के साथ ही मन को शांति भी मिलती है.
2) धन प्राप्त करने के लिए उपाय :
धन में वृद्धि के लिए लाल चंदन,लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह तक घर के मंदिर में रखने के बाद इसे गणेश जी की पूजा करने के पश्चात् घर की तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर रख दें माना जाता है कि इससे घर में धन में बढोतरी होती हैं.
3) आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
शुक्रवार की शाम गुलाब के फूल के ऊपर कपूर को रखकर जला दें और जब यह कपूर पूरी तरह से जल जाएं तो इस फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित करके अगले दिन अपने पर्स में रखें मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की प्रसन्नता मिलने के साथ ही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती हैं.
4) कष्ट और संकट को दूर करने के लिए उपाय :
मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा आराधना करके लगातार ग्यारह (11) मंगलवार तक हनुमानजी को ग्यारह (11) ताजे गुलाब के फूलों को अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी कष्ट और संकट दूर होने के साथ ही मनोकामनाएं पूर्ण भी होती हैं.
5) परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए एक रुमाल में पांच गुलाब के फूल, थोड़े से चावल और गुड़ को रखकर इसे लेकर इक्कीस (21) बार गायत्री मंत्र का जाप करने के पश्चात् इसे मंदिर में चढ़ा दें या फिर किसी को दान दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं.
6) आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उपाय :
धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए घर की उत्तर दिशा में गुलाब के फूल के पौधें को लगाना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है, कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने के साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं.
उम्मीद है कि आपको गुलाब के फूलों से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) कौन सी दिशा धन की दिशा मानी जाती हैं ?
उत्तर दिशा.
2) किस दिन गुलाब की पंखुड़ियों पर कपूर को जलाना चाहिए ?
शुक्रवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.