Taurus Horoscope 2026 | वृषभ राशि बारह राशियों की दूसरे नंबर की राशि है जिसका चिन्ह बैल और इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र को माना जाता है तो वहीं इस राशि का मित्र ग्रह बुध और शनि है. साल 2026 वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा, क्या इनके सपने पूरे हो पाएंगे या फिर इनको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और भी बहुत कुछ जानेंगे साल 2026 वृषभ राशि के जातकों के लिए क्या – क्या लेकर आएगा.
साल 2026 वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा :
1) 2026 में वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति :
वृषभ राशि के जातकों को साल 2026 में नए आर्थिक अवसरों का साथ मिलेगा जिससे कि कमाई में वृद्धि होने के साथ ही धन संचय में बढ़ोतरी भी होगी कुल मिलाकर इस साल वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर रहने वाली है. कारोबार से जुड़े जातकों के लिए 2026 मुनाफा देने के साथ नुकसान की संभावना कम है लेकिन व्यवसाय से जुड़े कोई भी निर्णय सोच समझकर लें धैर्य के साथ अपना काम करे. साल 2026 नौकरीपेशा वाले जातक के लिए अच्छा रहने वाला है तरक्की के अवसर मिलेंगे इसके साथ ही इस वर्ग के जातक अपनी वित्तीय स्थिति को सुरक्षित कर पाएंगे. वृषभ राशि के जातक इस साल हो सकें तो अपनी निजी और गुप्त बातों को किसी के साथ साझा नहीं करें क्योंकि हो सकता हैं विरोधी इसका फायदा उठा ले.
2) 2026 में वृषभ राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति :
साल 2026 वृषभ राशि के जातकों के लिए प्रेम जीवन में उतार चढ़ाव लेकर आयेगा.साल के शुरुआत रिश्तों में छोटी – मोटी मतभेद जिसमें कुछ घरेलू या पारिवारिक मतभेद हो सकते हैं इस समय इस राशि के जातकों को अपने साथी के प्रति धैर्य और संवेदनशीलता बनाएं रखना चाहिए.साल के मध्य में प्रेम जीवन मजबूत होने के साथ ही स्नेह और भावनात्मक जुड़ाव में वृद्धि होगी इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियों का भी आगमन होगा. इस साल अविवाहित जातक के जीवन में कोई नया सदस्य आ सकता है और साल के अंत तक विवाह होने की संभावना है.
3) 2026 में वृषभ राशि के जातकों की स्वास्थ्य की स्थिति :
वृषभ राशि के जातकों का साल 2026 स्वास्थ्य की दृष्टि से मिलाजुला रहेगा लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. साल की शुरुआत में स्वास्थ्य बेहतर होगा लेकिन सितंबर – अक्टूबर माह में शनि के प्रभाव के वजह से पाचन संबंधी, लिवर और वायरल संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो वहीं हृदय से संबंधित कोई पुरानी समस्या है तो भी दस्तक दे सकती है ऐसी स्थिति में सावधानी बरतने की आवश्यकता है जैसे कि मानसिक संतुलन के लिए नियमित व्यायाम और योग के साथ समय – समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहें इसके साथ ही खानपान पर विशेष रूप से ध्यान रखें.
4) 2026 में वृषभ राशि के जातकों की पारिवारिक जीवन की स्थिति :
साल 2026 में वृषभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन बेहतर रहने वाला हो सकता हैं.साल के शुरुआत में परिवार में सुख – शांति बनी रहने के साथ ही परिवार में कोई शुभ समाचार की या फिर किसी सदस्य के आगमन हो सकता है लेकिन हो सकता हैं कि साल के मध्य यानि कि मई से सितंबर के बीच परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद या फिर मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसके कारण शांतिपूर्ण माहौल बनाने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं तब ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों से बातें करते समय अपनी वाणी पर काबू रखें जिससे कि मनमुटाव की स्थिति पैदा नहीं हो सकें. वृषभ राशि के जातकों को इस साल घर के बड़े – बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा खासकर पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
साल 2025 में वृषभ राशि के जातकों के लिए उपाय :
वृषभ राशि के जातकों को हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजन करने के साथ ही सफेद वस्त्र , चावल और इत्र का दान करें. साल भर लाभ को प्राप्त करने के लिए हो सकें तो हर सुबह कबूतरों और चींटियों को दाना डालें इसके साथ ही घर के उत्तर – पूर्व दिशा में केले के पौधें को लगाए और रोजाना जल डालें और दीपक को जलाएं.
उम्मीद है कि आपको वृषभ राशि के साल भर के राशिफल से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वृषभ राशि का ग्रह स्वामी कौन है ?
शुक्र ग्रह.
2) वृषभ राशि का मित्र ग्रह कौन – कौन है ?
बुध और शनि ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


