Friday ke Upay | हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है और इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत ही फलदायक होता हैं. धार्मिक मान्यतानुसार शुक्रवार के दिन आटे का दीपक को जलाना विशेष रूप से फलदायक सिद्ध होता है, कहा जाता हैं कि शुक्रवार को श्रद्धाभाव से मां लक्ष्मी की पूजा के साथ आटे का दीपक को घर के विशेष स्थान पर जलाने से बहुत शुभ फल की प्राप्ति होने के साथ ही मां लक्ष्मी का घर में वास होता है और धन – वैभव में वृद्धि होने के अलावा जीवन में तरक्की मिलती हैं जिससे कि जीवन के कई दुखों से मुक्ति भी मिलती हैं.
घर के किन स्थानों पर आटे का दीपक जलाना चाहिए :
1) घर के मुख्य द्वार पर :
शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद एक आटे का दीपक को मुख्य द्वार पर रखना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में वास होने से घर में सुख – समृद्धि भी बनी रहती हैं और इसके साथ ही घर के मुख्य द्वार पर आटे का दीपक को जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं जिससे कि घर में रहने वाले सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर बने रहने के साथ की जीवन में सकारात्मकता आती हैं.
2) मां लक्ष्मी के समक्ष :
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है और ऐसे में शुक्रवार के दिन पूजा के समय मां लक्ष्मी के सामने एक आटे का दीपक को जलाएं,माना जाता है कि ऐसा करने से घर में खुशहाली आने के साथ ही जीवन के दुखों से भी मुक्ति मिलती हैं. कहा जाता हैं कि अगर घर में आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो इस उपाय को अवश्य अपनाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही धन – दौलत में बढ़ोतरी होती हैं जिससे कि जीवन में तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं.
3) तुलसी पौधे के पास :
धार्मिक मान्यता है कि तुलसी पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही शाम को तुलसी पौधे के पास एक आटे का दीपक को जलाएं, माना जाता हैं कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे कि इनकी कृपा के साथ – साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती हैं और इससे घर में सदैव सुख – शांति बनी रहती है.
4) घर की छत पर :
मान्यता है कि शुक्रवार के दिन शाम को घर की छत पर एक आटे का दीपक को जलाने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरा होने के साथ ही घर की समस्याओं से मुक्ति भी मिलती हैं. माना जाता है कि छत पर आटे का दीपक को जलाने से वहां कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और इससे घर में रहने वाले सदस्यों के जीवन में सकारात्मक असर पड़ता है जिससे कि परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ता मजबूत होने से घर का माहौल खुशनुमा बनी रहती हैं.
5) घर के पास किसी सुनसान स्थान पर :
शुक्रवार की शाम को घर के पास किसी सुनसान स्थान पर एक आटे का दीपक को जलाने से घर में हो रही कलह – क्लेश जो कि वास्तु दोष या फिर नकारात्मक ऊर्जा के कारण से होती है तो इससे मुक्ति मिलने के साथ घर में सुख – शांति बनी रहती हैं. माना जाता है कि सुनसान स्थान के साथ – साथ अगर किसी नदी के किनारे या फिर किसी जलाशय के पास एक आटे का दीपक को जलाने से घर से नकारात्मकता दूर होती है जिससे कि घर में रहने वाले सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं.
उम्मीद है कि आपको उपायों से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शुक्रवार का दिन किस देवी को समर्पित होता हैं ?
मां लक्ष्मी.
2) मां लक्ष्मी का वास किस पौधे में माना जाता है ?
तुलसी का पौधा.
3) घर के किस स्थान पर आटे का दीपक जलाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ?
घर का छत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


