Rudraksha | जानेंगे रुद्राक्ष पहनने से मिलने वाले लाभ, और साथ में जानेंगे रुद्राक्ष धारण करने के नियम व पहनने के बाद के नियम को.

Rudraksha

Rudraksha | हिंदू धर्म में रुद्राक्ष की काफी मान्यता है और इसको पवित्र माना जाता हैं.धार्मिक मान्यता के अनुसार रुद्राक्ष का जन्म भगवान शंकर की आंसुओं से हुआ था इसलिए यह शंकर भगवान को बहुत प्रिय हैं और जिन लोगों को भगवान शंकर पर अटूट आस्था व विश्वास होता है वह रुद्राक्ष धारण करते हैं क्योंकि कहा जाता हैं कि रुद्राक्ष को धारण करने से भक्तों पर भगवान शंकर की विशेष कृपा बनी रहती हैं.

Benefits of wearing Rudraksha| रुद्राक्ष को धारण करने के लाभ :

1) रुद्राक्ष धारण करने से जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती हैं इससे जीवन में सुख शांति आती हैं और कुंडली से सभी अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं.

2) रुद्राक्ष धारण करने से एकाग्रता और याददाश्त बढ़ने के साथ यह त्वचा की बीमारियों को भी दूर करता है.

3) रुद्राक्ष को धारण करने से ऊर्जा और ताकत में वृद्धि होती हैं, साथ ही यह तनाव और ब्लड प्रेशर को भी कम  करने में मदद करता है.

Rules for wearing Rudraksha | रुद्राक्ष को धारण करने के नियम :

इन नियमों के अनुसार ही रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए..

1) रुद्राक्ष को हमेशा अपने पैसों से खरीदें, किसी दूसरे के द्वारा खरीद गया या फिर उपहार में मिला रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए और ना ही खुद का रुद्राक्ष किसी अन्य को दें.

2) रुद्राक्ष धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी के सलाह ले लेना चाहिए.

3) रुद्राक्ष धारण करने से पहले इसकी पूजा किसी  साधु -संत के समक्ष करवाने के बाद ही इसे धारण करना चाहिए.

4) रुद्राक्ष को हमेशा लाल या पीले धागें में ही धारण करना चाहिए भूलकर भी रुद्राक्ष को काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए.

5) रुद्राक्ष धारण करते समय “”ॐ नमः शिवाय “” का जाप ज़रूर करें.

6) रुद्राक्ष बहुत ही पवित्र होता हैं इसे कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए इसके साथ रुद्राक्ष को हमेशा स्नान करने के बाद ही पहनना चाहिए.

7) रुद्राक्ष को हमेशा विषम संख्या में ही धारण करना चाहिए कभी भी 27 दानों से कम की रुद्राक्ष की माला नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शिव दोष लग सकता है.

यह भी पढ़ें >> 12 Jyotirlingas of Lord Shiv | जानेंगे देश में भगवान शिव के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग कहां कहां स्थित है और उनका क्या नाम है ?

Rules after wearing Rudraksha | रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम :

रुद्राक्ष पहनने के बाद इन नियमों का पालन करना चाहिए.

1) जो कोई माँस, मछली खाते हो या फिर शराब व सिगरेट पीते हो उन्हें रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाती हैं जिसके कारण कई तरह के संकटों का सामना करना पड़ सकता है.

2) जिसने भी रुद्राक्ष की माला धारण किया हो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि श्मशान घाट जाने से पहले रुद्राक्ष की माला को घर में ही उतार कर जाएं अगर गलती से रुद्राक्ष न उतार पाएं तो श्मशान में प्रवेश करने से पहले उतारकर जेब में रख लें.

3) रात को सोते समय रुद्राक्ष को उतारकर रख देना चाहिए, अगर रुद्राक्ष को उतारकर तकिये के नीचे रख देना चाहिए इससे नींद अच्छी आती हैं और बुरे सपने दूर रहते है.

4) जब किसी नवजात का जन्म हुआ हो तो वहां जाने से पहले भी रुद्राक्ष उतारकर जाना चाहिए. 


FAQ – सामान्य प्रश्न

रुद्राक्ष किन्हें नहीं पहनना चाहिए?

जो कोई माँस, मछली खाते हो या फिर शराब व सिगरेट पीते हो

रुद्राक्ष धारण करते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?

|| ॐ नमः शिवाय ||


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.