Bhai Dooj 2023 | इस साल 2023 में भाई दूज कब मनाई जाएगी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व को.

Bhai Dooj 2023

Bhai Dooj 2023 | रक्षाबंधन के समान ही भाई दूज का त्यौहार भी भाई बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाईयों को टीका करती हैं और उसकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं. हिन्दू पंचाग के अनुसार भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है और भाई दूज को यम द्वितीया, भाऊ बीज, भातृ द्वितीया, भाई द्वितीया और भातरु द्वितीया भी कहा जाता हैं. पंचदिवसीय दीवाली पर्व भाई दूज पर आकर खत्म होता है. इसी दिन भगवान चित्रगुप्त की भी पूजा किया जाता हैं.

Bhai Dooj 2023 Date | आइए जानते हैं कि कब मनाई जाएगी भाई दूज का पर्व 2023 में :

हिन्दू पंचाग के अनुसार भाई दूज का पर्व (Bhai Dooj Kab Hai) हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती हैं और इस साल भाई दूज का पर्व 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को मनाई जाएगी. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत होगी 14 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को दोपहर के 02 बजकर 36 मिनट पर  जिसका समापन होगा अगले दिन 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को 01 बजकर 47 मिनट पर और उदया तिथि के अनुसार भाई दूज मनाई जाएगी 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को.

Bhai Dooj puja method | आइए जानते है भाई दूज की पूजा विधि को :

हिन्दू धर्म के हर पर्व और त्यौहारों के समान ही भाई दूज को भी धार्मिक रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न किये जाते हैं. इस पर्व पर बहन द्वारा भाई दूज का टीका विधिवत करना चाहिए :

1) बहनें भाई दूज पर अपने भाइयों का तिलक और आरती करने के लिए पूजा की थाली को सजाती हैं.

2) पूजा की थाली में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, मिठाई, सुपारी आदि सामान को रखें.

3) भाई का तिलक करने से पहले पिसे चावल से चौक का निर्माण करना चाहिए.

4) पिसे चावल से बने चौक पर भाई को बैठाएं और शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाई का तिलक करना चाहिए.

5) भाई का तिलक करने के बाद आरती उतारें और मिठाई से भाई का मुंह मीठा करके भोजन कराएं और पान खिलाएं.

6) मान्यता है कि भाई दूज पर भाई को पान खिलाने से बहनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं.

7) तिलक और आरती कराने के बाद अपनी बहनों को उपहार दें और हमेशा उनकी रक्षा का वचन दें.

Importance of Bhai Dooj | आइए जानते हैं भाई दूज के महत्व को :

हिंदुओं का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्यौहार है भाई दूज जो कि पांच दिवसीय दीवाली उत्सव का अंतिम दिन होता हैं. भाई दूज एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के बीच के पवित्र बंधन के प्रति स्नेह को बताता है. यह त्यौहार भाई बहन को एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान और प्रेम को  प्रकट करने  का सुअवसर होता है भाई दूज की तिथि में सभी बहनें अपने भाईयों के लिए सुखी, स्वस्थ और लम्बी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहनों के प्रति अपना प्यार स्नेह जताने के लिए कोई उपहार भेंट करता है.

उम्मीद है कि आपको भाई दूज से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच जरूर से शेयर करें और ऐसे ही पर्व त्यौहारों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

भाई दूज का पर्व किनके बीच प्यार और सम्मान को दर्शाता है 

भाई बहन

भाई दूज का पर्व कब मनाया जाता हैं ?

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के.

इस साल 2023 को भाई दूज कब मनाई जाएगी ?

15 नवंबर 2023 दिन बुधवार.

भाई दूज के दिन भगवान की पूजा किया जाता हैं ?

भगवान चित्रगुप्त


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.