Akshaya Tritiya | हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है और इस दिन को शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि इस दिन मुहूर्त बिना देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है और इस दिन किए गए कार्यों का पुण्य भी कभी खत्म नहीं होता. अक्षय तृतीया के दिन भगवान नारायण और माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही इस दिन सोने की खरीदारी भी की जाती है. क्योंकि सोने को धन माना जाता है और धन को माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है लेकिन इस दिन सोना चांदी के अलावा ऐसी भी कुछ चीजें हैं जिनको घर लाने से वह सोने के जैसा शुभ फल देने के साथ ही घर धन समृद्धि से भरा रहता है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है.
Akshaya Tritiya | आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के अलावा किन और चीजों को खरीदना शुभ होता है :
1) कौड़ी (Cowry) :
कौड़ी को अक्षय तृतीया के दिन खरीदना बहुत ही शुभ होता है और यह मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होता है मान्यता है कि कौड़ी को अक्षय तृतीया के दिन घर में लाकर पूजा करके माँ लक्ष्मी की पूजा के बाद उनके चरणों में अर्पित कर देना चाहिए और कुछ कौड़ी को पीले कपड़े में अक्षत के साथ बांधकर तिजोरी में रख देना चाहिए ऐसा करने से घर में हमेशा धन में बरकत बनी रहती है.
2) श्रीयंत्र (Sri Yantra) :
अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र को खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है इस दिन श्रीयंत्र को खरीद कर विधि विधान से पूजा करके घर के पूजा स्थल पर स्थापित करें मान्यता है इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है.
3) रुई (Cotton) :
रुई को अक्षय तृतीया के दिन खरीदने का विशेष महत्व होता है इसी के कारण रुई खरीदना बहुत शुभ माना जाता है मान्यता हैं कि अक्षय तृतीया के दिन रुई खरीदने से जीवन में शांति बनी रहने के साथ ही घर में धन धान्य में बढ़ोतरी होती है.
4) दक्षिणावर्ती शंख (Dakshinavarti shankha) :
दक्षिणावर्ती शंख माँ लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है धार्मिक मान्यता है कि इसको घर में रखने से घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास रहता है इसलिए अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख को लाकर पूजा स्थल पर विधि विधान से स्थापित कर दें लेकिन याद रखें की पूजा स्थान पर एक से अधिक शंख नहीं रखना चाहिए.
5) जौ (Barley) :
शास्त्रों के अनुसार अगर अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन जौ को खरीद सकते हैं जौ खरीदना भी सोना खरीदने जैसे शुभ होता है. अक्षय तृतीया के दिन खरीदे हुए जौ को भगवान विष्णु के चरणों में चढ़ा दें फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें माना जाता है क्या ऐसा करने से घर की धन दौलत में वृद्धि होती हैं.
6) मिट्टी का घड़ा (Mitti Ka Ghada) :
धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का महत्व सोना खरीदने के बराबर माना जाता है अगर इस दिन सोना या चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो मिट्टी के बर्तन जैसे की घड़ा या फिर मिट्टी का दिया को खरीद कर घर लाना बहुत शुभ होता है माना जाता है कि ऐसा करने से संपत्ति में बढ़ोतरी होने के साथ ही घर के सदस्यों में भी तरक्की होती हैं और इस दिन मिट्टी के मटके को दान करना भी बहुत पुण्यदायक माना गया है.
7) सेंधा नमक (Sendha Namak) :
अक्षय तृतीया के दिन सेंधा नमक खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि सेंधा नमक का संबंध भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह और मानसिक शांति के कारक ग्रह चंद्रदेव से माना गया है मान्यता है कि इस दिन सेंधा नमक खरीदने से धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है लेकिन इस दिन सेंधा नमक का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको अक्षय तृतीया से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और परिजनों को शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंचाग के अनुसार अक्षय तृतीया कब मनाया जाता है ?
हर साल के वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि.
भौतिक सुख सुविधा के ग्रह कौन है ?
शुक्र ग्रह.
सोना चांदी के अलावा अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों को खरीदना चाहिए ?
कौड़ी, श्रीयंत्र, रुई, दक्षिणावर्ती शंख,जौ, मिट्टी का घड़ा और सेंधा नमक.
मानसिक शांति के कारक ग्रह कौन है ?
चंद्रदेव ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.