Chandra Grahan 2023 | माना जाता है कि ग्रहण लगने की घटना बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं चाहें वो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाएं धार्मिक दृष्टि से हो या फिर ज्योतिषीय दृष्टिकोण से ही क्यों ना देखा जाएं. वैज्ञानिक रूप में ग्रहण लगने की घटना खगोलीय घटना कहलाती हैं तो वहीं धार्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण में ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार चन्द्रग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चँद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती हैं और पृथ्वी की परछाई चांद पर पड़तीं हैं जो कि एक अद्भुत खगोलीय घटना होती हैं जबकि धार्मिक और ज्योतिष की माने तो ग्रहण लगाना अशुभ घटना होती हैं क्योंकि इसे समुंद्र मंथन से और राहु केतु से जोड़ा जाता हैं यही वजह है कि धार्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से शुभ नहीं होता हैं.
Chandra Grahan 2023 | आइए जानतें हैं इस साल 2023 में कब लगेगा चंद्रग्रहण :
इस साल 2023 में चंद्रग्रहण (lunar eclipse) 28 अक्टूबर दिन शनिवार को लगेगा और इस साल का लगने वाला चंद्रग्रहण बहुत खास है क्योंकि इसे भारत में देखा जा सकेगा. इस साल चन्द्रग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार की रात 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. जिसमे चंद्रग्रहण का स्पर्श 01 बजकर 05 मिनट पर, मध्य काल रात्रि 01 बजकर 44 मिनट और मोक्ष रात्रि के 02 बजकर 24 मिनट पर.
भारत में पूरा ग्रहण समय 04 घण्टे 24 मिनट का होगा जिसमें चन्द्रग्रहण की महत्वपूर्ण और ग्रहण की चरम समय हैं 28 अक्टूबर 2023 शनिवार की रात्रि के 01 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 02 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा.
Chandra Grahan 2023 | आइए अब जानते है सूतक काल :
28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को लगने वाला चन्द्रग्रहण का प्रभाव भारत में भी पड़ेगा इसलिए यहां सूतक मान्य होगा. सूतक काल यानि कि ऐसा समय जब पृथ्वी पर प्रकृति संवेदनशील स्थिति में होने से किसी अनहोनी की संभावना बहुत बढ़ जाया करती हैं यही कारण है कि सूतक के काल को अशुभ माना गया है मान्यता है कि चंद्रग्रहण लगने के नौ (9) घण्टे पहले से ही सूतक लग जाता हैं और जो कि ग्रहण समाप्त होने के बाद अपने आप स्वयं समाप्त हो जाता हैं इसलिए चंद्रग्रहण लगने के नौ (9) घण्टे पहले से लेकर ग्रहण की समाप्ति तक सूतक का पालन करना चाहिए.
साल 2023 में लगने वाला चंद्रग्रहण का सूतक का काल शुरू होगा 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार की दोपहर 3 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर रात्रि के 2 बजकर 24 मिनट पर सूतक काल खत्म हो जाएगा.
Chandra Grahan 2023 | आइए जानते सूतक के नियम :
आइए जानते हैं सूतक काल से जुड़े नियमों को :
1) गर्भवती स्त्रियों को सूतक और ग्रहण काल में घर से नहीं निकलना नहीं चाहिए और किसी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल भी नही करना चाहिए.
2) सूतक काल में घर पर लगे तुलसी के पौधे को ना ही स्पर्श करना चाहिए और ना ही तुलसी में जल डालें ना पूजा करना चाहिए.
3) सूतक काल में भगवान की मूर्तियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए इसलिए सूतक लगते ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
4) सूतक काल में पके हुए भोजन को ग्रहण के खत्म होने के बाद भी नहीं खाना चाहिए इसके अलावा ग्रहण काल में खाना पीना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़े >> जानते हैं आखिर सूतक काल क्या होता है ?
Chandra Grahan 2023 | आइए अब जान लेते हैं चंद्रग्रहण के समय क्या नहीं करना चाहिए :
1) चंद्रग्रहण (lunar eclipse) के समय भोजन नहीं करना चाहिए और ना ही पूजा पाठ भी नहीं करना चाहिए.
2) चंद्रग्रहण के दौरान क्रोध नही करना चाहिए मान्यता है कि क्रोध करने से अगले 15 दिन के लिए खतरनाक हो सकता है.
3) चंद्रग्रहण जब लगा हो तो भूलकर भी किसी सुनसान स्थान या फिर श्मशान भूमि के पास नही जाना चाहिए क्योंकि चंद्रग्रहण के समय नकारात्मक शक्तियां बहुत ज्यादा सक्रिय रहती हैं.
4) चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) के समय किसी भी नए काम को नहीं शुरू करना चाहिए क्योंकि माना जाता है किग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा बहुत अधिक रहती हैं.
Chandra Grahan 2023 | आइए अब जानते हैं कि चंद्रग्रहण के बाद क्या करना चाहिए :
1) चंद्रग्रहण के बाद पूरे घर को गंगाजल को छिड़कर शुद्ध कर लेना चाहिए माना गया है कि ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
2) चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके चन्द्र ग्रह से सम्बंधित मंत्रों का जाप करना फलदायक माना जाता है.
3) चंद्रग्रहण खत्म हो जानेके बाद गाय को रोटी खिलाएं मान्यता है कि इससे शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.
4) ग्रहण खत्म हो जाने पर स्नान करके तुलसी पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए माना जाता है कि इससे नकारात्मकता दूर होकर घर में खुशहाली आती हैं.
उम्मीद है कि आपको इस साल लगने वाले चंद्रग्रहण (lunar eclipse) से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
इस साल भारत में चंद्रग्रहण कब लगेगा ?
28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार
चंद्रग्रहण कब लगता है ?
सूर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी का आना.
चंद्रग्रहण में सूतक कब लगता हैं ?
ग्रहण से नौ घण्टे पहले
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.