Chawal ke Upay | हिन्दू धर्म में खड़ा चावल के दाने यानि कि अक्षत का विशेष महत्व होता है मान्यता है कि अक्षत के बिना किसी भी देवी – देवताओं की पूजा अधूरी होती हैं यही कारण है कि इसे भगवान को अर्पित किया जाता हैं. किसी भी शुभ कार्यों में माथे पर रोली के साथ चावल मिलाकर तिलक किया जाता है. अक्षत का प्रयोग सिर्फ पूजा में ही नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र में अक्षत के कुछ ऐसे उपाय को बताए गए हैं जिनको आजमाने से वास्तु दोष (Vastu Dosh), पितृ दोष (Pitra Dosh), शनि दोष (Shani Dosh) के साथ साथ हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलने के अलावा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं.
Chawal ke Upay |तो आइए जानते हैं चावल (अक्षत) के उपायों को :
1) आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए :
अगर आर्थिक स्थिति लंबे समय से खराब या फिर कमजोर चल रही हो तो भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग के सामने आधा किलो चावल लेकर 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने के बाद एक मुठ्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें फिर बचे हुए चावल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत भी होने लगती हैं.
2) मानसिक तनाव को दूर करने के लिए :
चावल चंद्रमा ग्रह का प्रतीक है जो कि शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. पूर्णिमा के दिन जल में चावल को डालकर चन्द्रमा को अर्ध्य देना चाहिए इस उपाय को आजमाने से मानसिक समस्या दूर होने के साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है.
3) सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए :
प्रत्येक महीने की चतुर्थी तिथि को चावल के केवल चार दाने इष्टदेव को अर्पित कर दें मान्यता है कि इससे सोई हुई किस्मत जाग जायेगी और सारे काम बनने लगेंगे.
4) धन लाभ के लिए :
शुक्रवार के दिन 21 पीले चावल (हल्दी लगे) लेकर उसको एक लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लेने के बाद इस पोटली को माता लक्ष्मी को अर्पित करके विधि विधान से पूजा करने के बाद इस पोटली को उठाकर तिजोरी, अलमारी या फिर अपने पर्स में रख लें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है और कभी भी धन का अभाव भी नहीं होता है.
5) अटका कार्य को पूर्ण करने के लिए :
अगर कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ है तो घर के मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के नीचे सफेद चावल को रख दें और उसी चावल को पुड़िया में छिपाकर मूर्ति या फिर तस्वीर के पीछे की ओर रख दे माना जाता है कि ऐसा करने से अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे.
6) वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए :
घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh Ke Upay) होने से घर के हर एक सदस्य की उन्नति और आर्थिक स्थिति में किसी न किसी तरह की समस्या आती रहती हैं इसलिए इस वास्तु दोष की समस्या से मुक्ति पाने के लिए घर के मुख्य द्वार में स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर उसमें रोजाना अक्षत और जल चढ़ाएं मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा और माँ लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होता हैं.
7) पितृ दोषों से मुक्ति पाने के लिए :
अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर उसमें रोटी को चूर करके डालने के बाद उसे कौओं के लिए छत पर रख दें इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी (Pitra Dosh Ke Upay) और ऐसी मान्यता है कि पितरों को खीर बहुत पसंद होती हैं इसलिए हर महीने अमावस्या को चावल का खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन कराना भी लाभदायक सिद्ध होता है.
8) शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए :
शनि दोष से मुक्ति (Shani Dosh ke Upay) पाने के लिए महीने की अमावस्या, पूर्णिमा या फिर शनिवार के दिन एक मुट्ठी चावल तालाब या फिर सरोवर में मछलियों को खिलाएं इस उपाय को करने से शनि जनित दोष से राहत मिलती हैं.
9) नौकरी को पाने के लिए :
लंबे समय से नौकरी के तलाश हो और कड़ी मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पा रही है तो कुछ दिनों तक कौएं को मीठे चावल खिलाएं इससे नौकरी के योग बनने लगेंगे.
उम्मीद है कि आपको चावल के दाने के उपाय से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramHindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
चावल किस ग्रह का प्रतीक हैं ?
चन्द्रमा
शनि जनित दोषों से मुक्ति पाने के लिए किसको चावल खिलाएं ?
मछलियों को.
सोई हुई किस्मत को जागने के लिए महीने के किस तिथि में इष्टदेव को चावल चढ़ाये ?
महीने के चतुर्थी तिथि .
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.