Pandit Pradeep Mishra | श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा हरियाणा में आज 25 फरवरी से 02 मार्च 2024, दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से कही जा रही है. इस श्रीगुरु शिव महापुराण के मुख्य आयोजक विधायक गोपाल कांडा और कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा जी हैं जिन्होंने बताया कि इस भव्य श्रीगुरु शिव महापुराण की तैयारी कई दिनों से चल रही है 25 एकड़ में बने तारकेश्वर धाम (Tarkeshwar dham, Sirsa) पर भव्य पंडाल बनाये गए है जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था होने के साथ ही विशाल भंडारे की भी व्यवस्था है जिससे कि किसी को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसके साथ ही पंडाल में बड़े बड़े टीवी स्क्रीन भी लगाए गए हैं जिससे कि दूर बैठे श्रद्धालु भी इस कथा का लाभ उठा सकें.
आपको बता दें कि जहां भी शिव महापुराण (Shiv MahaPuran) की कथा का आयोजन होता है वहां कथा से एक दिन पहले कलश यात्रा निकाली जाती हैं और सिरसा में भी कलश यात्रा निकाली जिसमें लगभग 2 से 3 लाख के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा जिसमें करीबन 1.5 लाख महिला श्रद्धालु थे यहां पर प्रशासन में भी पुख्ता इंतजाम कर रखा था जिससे कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके. भले ही शिव महापुराण की कथा आज रविवार से शुरू हुई हैं किंतु श्रद्धालुओं का 2 से 3 दिन पहले से ही भक्तों का आना शुरू हो चुका था तो चलिए जानते हैं कि सात दिवसीय के इस कथा के पहले दिन क्या खास रहा .
कथा को शुरू करने से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा जी “ॐ नमः शिवाय” मंत्रों का जाप करने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने भगवान शिव के सभी स्वरूपों की जयकार लगाने के बाद इस कथा के मुख्य यजमान श्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा जी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी कथा में आगे बढ़ते हुए कहा कि यह पहली कथा है जो सिरसा में हरियाणा की पवित्र भूमि से साधारण से स्थान पर बैठकर तारकेश्वर महादेव की इस पवित्र पावन धरा से भगवान शिव की पवित्र कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
आज की कथा में भी पंडित प्रदीप मिश्राजी कुछ पत्रों को पढ़ा जिसमें एक राजस्थान से आई भक्त ने अपने पत्र के द्वारा बताया कि उसकी भाभी सात माह के गर्भ से थी कि डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे की न तो हाथ ही बने हैं और न ही पैर ही बने हैं धड़कन भी हल्का सा है कुल मिलाकर यह बच्चा पूरी तरह अपंग हैं इसलिए इस बच्चा मत रखिए क्योंकि यह बच्चा ठीक नहीं हैं और छह दिन के अंदर इस बच्चे को नष्ट करना होगा नहीं तो यह बच्चा अंदर ही अंदर सड़ जाएगा तब उसे किसी ने कहा कि भगवान शिव पर एक लोटा जल चढ़ावो उसका आचमन करो एक बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़कर खा लो तब उस महिला ने एक लोटा जल और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद बेलपत्र खाती और जल को पीती इस तरह से 9 महीने बीत गए और उसे बच्चों को नष्ट नहीं किया गया लेकिन 9 महीने बाद जब बच्चे ने जन्म लिया तो डॉक्टर भी आश्चर्य में थे कि यह बच्चा पूरी तरह शरीर से स्वस्थ था इस इस पत्र को पढ़कर पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा शिव तत्व की प्राप्ति इसी को कहते हैं.
आप जितने विश्वास से जितने भरोसे से जितनी दृढ़ता से देवों के देव महादेव का स्मरण करते हैं भगवान शंकर की अविरल भक्ति धारण करते हो तो देवों के देव महादेव उतनी कृपा आप पर जरूर करते हैं और एक बात अपने भीतर उतार के रखना कि इस बार कथा तारा बाबा जी की कुटिया में हो रही है तो विदाई भी शानदार ही होगी ऐसे ही अन्य पत्रों को पंडित प्रदीप मिश्राजी ने पढ़ा जो की शिव तत्व की विश्वास को दर्शाता था.
आज के कथा स्थल पर लाखों श्रद्धालु आए जिनका स्थान नहीं मिला वह कुटिया के बाहर रोड सड़कों पर खड़े होकर कथा का आनंद लिए. अगर आप आज की कथा में नहीं पहुंच पाए तो कोशिश करें कि इस सात दिवसीय कथा मैं जरूर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लें क्योंकि भोले शंकर मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं और सभी समस्या को समाप्त कर देते हैं इसलिए तो शिव महापुराण कथा में भी कहा जाता है सारी समस्याओं का हल एक लोटा जल.
How to Reach Sirsa, Haryana | सिरसा, हरियाणा कैसे पहुंचे
सिरसा (Sirsa) हरियाणा राज्य में दक्षिण में बसा हुआ जिला है, यह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से घिरा हुआ है और एक तरफ पंजाब से लगा हुआ है. सिरसा दिल्ली से 255 Kmऔर चंडीगढ़ से 280 Km की दूरी पर है. सिरसा सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से जुड़ा हुआ है. सिरसा शहर में टैक्सी (Taxi Service), ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे जिससे आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे. सिरसा का रेलवे स्टेशन कोड SSA है.
पढ़े >> सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा 25 फरवरी से सिरसा हरियाणा में.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सिरसा, हरियाणा में कथा स्थल कहां है
श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा
कथा की तिथि कब से कब तक है
25 फरवरी 2024 से 02 मार्च 2024
सिरसा, हरियाणा में होने वाली श्री शिव महापुराण के कथावाचक कौन है
सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.