Mandir Niyam | हिंदू धर्म में पूजा – पाठ का विशेष महत्व होता है. कई लोग अपने घर में पूजा करने के पश्चात भगवान के दर्शन और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर जाते हैं लेकिन मंदिर से लौटते समय कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मंदिर से वापस आने के इन नियमों का पालन करने से शुभ फल की प्राप्ति होने के अलावा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आने के साथ ही घर में सुख – समृद्धि में वृद्धि होती है जिससे कि नकारात्मक शक्तियों का असर कम होता है.
जानते हैं मंदिर से लौटते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए :
1) मंदिर से मिले प्रसाद का अनादर नही करें :
मंदिर से मिला प्रसाद या फूल का कभी भी अनादर नहीं करें विशेषकर मंदिर से मिला प्रसाद को भूलकर भी रास्ते में नही खाना चाहिए, बल्कि प्रसाद को घर लाकर पूरे परिवार के साथ ग्रहण करना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से यह बहुत लाभकारी होने के अलावा भगवान की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहने के साथ ही घर में बरकत भी आती हैं.
2) मंदिर से कभी भी खाली हाथ न लौटे :
मंदिर से खाली हाथ लौटना अशुभ माना जाता है इसलिए मंदिर से लौटते समय कुछ – कुछ लेकर वापस आना चाहिए जैसे कि प्रसाद, फूल या फिर अन्य पूजा सामग्री खासकर भगवान शिव को जल अर्पित करने के बाद लोटे में थोड़ा सा जल अवश्य लेकर आएं और इस जल को घर आकर पूरे घर में छिड़काव करें. मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही घर में सुख – शांति बनी रहती हैं.
3) मंदिर से लौटते समय घँटी नहीं बजाएं :
मंदिर में प्रवेश करते समय घँटी बजाई जाती हैं लेकिन मंदिर में पूजा करने के बाद लौटते समय भूलकर भी घँटी नही बजाना चाहिए मान्यता है कि लौटते समय घँटी बजाने से मंदिर से मिली सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती हैं जिससे कि इसका प्रभाव घर तक नहीं पहुँच पाती हैं इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती हैं.
4) मंदिर से लौटकर हमेशा सीधे घर ही आएं :
मंदिर में भगवान का दर्शन और पूजा करने के बाद कहीं और ना तो जाना चाहिए और ना ही पीछे मुड़कर ही देखना चाहिए जबकि मंदिर से लौटकर हमेशा सीधे घर आना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से मंदिर से मिली सकारात्मक और शुभ ऊर्जा घर तक पहुंचती हैं लेकिन ऐसा नही करने से मंदिर से प्राप्त ऊर्जा खंडित होने के साथ ही घर की खुशियों में ग्रहण भी लग सकता हैं.
5) मंदिर से लौटते ही फौरन पैर नहीं धोएं :
मंदिर से घर आने के तुरंत ही हाथ – पैर ना ही धोना चाहिए और ना ही नहाना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से मंदिर से घर तक आती हुई सकारात्मक ऊर्जा खत्म होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है इसलिए थोड़ी देर बाद ही पैर को धोना चाहिए जिससे कि मंदिर से आई पवित्र ऊर्जा कुछ समय तक शरीर में रहें.
उम्मीद है कि आपको मंदिर नियम से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मंदिर से लौटते समय घँटी बजाने से कौन सी ऊर्जा खत्म हो जाती हैं ?
सकारात्मक ऊर्जा.
2) मंदिर से लाएं जल को घर में छिड़कने से क्या होता हैं ?
घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


