Shankh Rakhne Ke Niyam | सनातन धर्म मे शंख की ध्वनि को बहुत ही शुभ मानी जाती हैं और हर शुभ काम में शंख को बजाया जाता है मान्यता है कि शंख को घर की पूजा की जगह में रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. शंख बजाने से निकलने वाले कंपन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होती हैं. पुराणों के अनुसार शंख समुद्र मंथन के दौरान उत्पन्न हुआ है इसलिए कहा जाता है कि शंख माता लक्ष्मी का भाई का रूप होता है इसलिए इसका संबंध भगवान विष्णु से है और शंख (conch shell) को भगवान विष्णु के हथियारों और आभूषणों में एक माना जाता है यही कारण है कि जहां शंख होता है वहां माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) का वास होने के साथ ही भगवान विष्णु की भी कृपा बरसती है. पूजा की शुरुआत और पूजा में आरती के बाद शंख को बजाया जाता है पूजा में शंख को बजाने को लेकर कई नियम बताए गए हैं.
Ghar Mein Shankh Rakhne Ke Niyam | शंख को घर में रखने के नियम :
Rules for keeping conch shells at home.
1) घर के मंदिर में एक से अधिक शंख नहीं रखना चाहिए.
2) शंख को घर में शिवरात्रि, होली, नवरात्रि ओर दीवाली जैसे शुभ मुहूर्त में ही स्थापित करना चाहिए.
3) घर के मंदिर में शंख को हमेशा लाल रंग के कपड़े या फिर तांबे या फिर पीतल की प्लेट पर ही रखें.
4) घर में शंख को सुबह और शाम को बजाना चाहिए इसके अलावा शंख को कभी नहीं बजाना चाहिए.
5) घर के मंदिर में रखे शंख को न तो किसी को इस्तेमाल करने दें और न ही किसी और का शंख इस्तेमाल खुद ही करें.
Shankh ke Mahatv | आइए जानते है शंख के महत्व को :
1) जिस घर मे शंख की रोजाना विधि विधान से पूजा होती है तो उस घर पर भगवान विष्णु (Vishnu ji) और माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं. घर में सुख समृद्धि रहती है कभी भी धन की कमी नहीं होती है क्योकि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी ने अपने हाथों में शंख को धारण किया हुआ है.
2) पूजा पाठ में शंख (conch shell) को बजाने से वातावरण पवित्र होने के साथ ही सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसके कारण जहां तक शंख की आवाज जाती हैं वहां तक लोगों के मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं.
3) शंख की ध्वनि लोगों को पूजा पाठ करने के लिए प्रेरित किया करती है मान्यता है कि शंख की ध्वनि को सुनकर भगवान से की गई प्रार्थना करने से भगवान जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
4) माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) की प्रसन्नता के लिए शंख में जल भरकर उनका अभिषेक करें मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी और मनोकामनाएं भी पूरी होगी.
5) शंख को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है कहा जाता हैं कि शंख की ध्वनि से सोई भूमि जाग जाती हैं जिससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं.
Scientific benefits of Shankh | शंख के वैज्ञानिक फायदे :
Scientific benefits of conch shell.
1) शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद सभी कीटाणु और जीवाणु नष्ट हो जाते हैं.
2) माना जाता है कि शंख में पानी को भरकर उस पानी का सेवन करने से हड्डियों के साथ दांत भी मजबूत होते हैं.
3) शंख बजाने से फेफड़ों का व्यायाम होता है. पुराणों के अनुसार अगर अस्थमा के रोगी नियमित तौर पर शंख बजाए तो वह अस्थमा बीमारी से मुक्त हो सकता है क्योंकि शंख को बजाने से फेफड़े पूरी तरह से फैल जाते हैं.
4) आयुर्वेद के अनुसार शंखोदक के भस्म से कई रोगों जैसे पेट की बीमारियां पथरी पीलिया आदि को दूर किया जा सकता है.
उम्मीद है कि आपको शंख से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
शंख को माता लक्ष्मी का क्या माना जाता हैं ?
भाई
शंख को घर में रखने से कौन सी ऊर्जा का संचार होता हैं ?
सकारात्मक ऊर्जा.
शंख को घर में किस दिन में स्थापित करना चाहिए ?
शिवरात्रि, होली या फिर दीवाली.
घर के मंदिर में कितने होने चाहिए ?
एक
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.