Hanuman Mantra | सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य और परम भक्त हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. हनुमान जी सारे देवताओं में ऐसे देवता है जो आज भी ऐसा इस पृथ्वी लोक में मौजूद है और उनकी पूजा से बल बुद्धि और विवेक की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन बल, बुद्धि, विद्या के दाता हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के जीवन में सभी प्रकार के दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं और साथ ही कैरियर और कारोबार में भी तरक्की मिलता है. हिंदू धर्म में उल्लेख है कि हनुमान जी को सिंदूर बहुत ही प्रिय है इसलिए भक्त हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करते हैं जिससे कि हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाए और उनकी कृपा से भक्त को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकें.
अगर मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाते समय कुछ विशेष मंत्रों का जाप किया जाए तो जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जायेगें और मनोवांछित फलों की भी प्राप्ति होगी.
Hanuman Mantra | आइए जानते हैं उन मंत्रों को जिनका जाप हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाते समय करना चाहिए :
1) प्रेत बाधा दूर करने के लिए मंत्र : –
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं ह: सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा : ।
प्रनवउँ पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन जासु हृदय आगार बसिंह राम चाप घर ।।
2) शत्रु पराजय के लिए मंत्र :
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय राम भक्तितत्पराय रामहृदयाय, लक्ष्मणशक्ति भेदनिवावणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्ट निबहरणाय रामदूताय स्वाहा ।
3) व्यापार में लाभ पाने के लिए मंत्र :
अंजलीगर्भ संभूत कपीन्द्र सचिवोत्तम । रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमन रक्ष सर्वदा ।।
4) हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र :
सुमिरि पवन सुत पावन नामू । अपने बस करि राखे रामू ।।
5) शत्रु संकट निवारण के लिए मंत्र :
ॐ पूर्वकपिमुखाय पँचमुखहनुमते टँ टँ टँ टँ टँ सकल शत्रुसंहरणाय स्वाहा ।
6) धन प्राप्ति के लिए मंत्र :
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन । शत्रुन संहर मां रक्षा श्रियं दापय में प्रभो ।।
7 ) स्वरक्षा के लिए मंत्र :
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रमुखाय, वज्ररोमणे वज्रदन्ताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा ।।
उम्मीद है कि आपको हनुमान जी के इन मंत्रों से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य मंत्रों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मंगलवार का दिन किन के लिए समर्पित है ?
हनुमानजी के लिए.
शत्रु संकट निवारण के लिए हनुमान जी का क्या मंत्र है ?
ॐ पूर्वकपिमुखाय पँचमुखहनुमते टँ टँ टँ टँ टँ सकल शत्रुसंहरणाय स्वाहा .
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
सुमिरि पवन सुत पावन नामू । अपने बस करि राखे रामू ।।
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.