Importance of Banana Plant | शास्त्रों में पेड़ पौधे का बहुत विशेष महत्व होता है ऐसा ही एक पौधा है केले का पौधा जिसको हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है क्योंकि माना जाता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का निवास स्थान होता हैं और इन्हीं कारणों से धार्मिक कार्य में इसका उपयोग किया जाता हैं. धार्मिक ग्रँथों की मान्यता अनुसार गुरुवार के दिन केले के पौधे का पूजन करने से जीवन में सुख, शांति और वैभव बनी रहती हैं. केले के पौधे (Kele Ka Ped lagane ke fayde) का हर हिस्सा जैसे कि केले का फल, केले के पत्ते, केले का तना इन सभी को हिंदू धर्म की पूजा में बहुत ही शुभ माना गया है इसके हर हिस्से में पवित्रता और शुद्धता होती हैं इसीलिए इसको हर पूजा में प्रयोग करना सही माना गया है.
Religious Importance of Banana Plant | आइए जानते हैं हिन्दू संस्कृति में केले के पौधे का धार्मिक महत्व को :
1) केले का पौधा बहुत ही धार्मिक होता हैं जो भगवान विष्णु का प्रतीक हैं और बृहस्पति ग्रह का लाभ प्राप्त करने के लिए हर गुरुवार को इसकी पूजा की जाती हैं.
2) मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति को मांगलिक दोष है तो उसे पहले किसी केले के पौधे से शादी करनी चाहिए इसके पश्चात वह व्यक्ति किसी गैर मांगलिक दोष के साथ किसी से भी शादी कर सकता है.
3) हिंदू धर्म ग्रँथों के अनुसार केले के पौधे को देवगुरू बृहस्पति के समान माना जाता हैं मान्यता है कि अगर कोई पीला नीलम रत्न नहीं खरीद सकते हैं तो वह केले के पेड़ की जड़ को धारण कर सकते है.
4) धार्मिक अनुष्ठानों में केले के पौधे (Kele Ka Ped) को उपयोग में लाया जाता है जैसे कि सत्यनारायण भगवान के व्रत कथा, विवाह और दीवाली पूजन में मंडप बनाने के लिए किया जाता है मान्यता है कि इसके तने को सौभाग्य का प्रतीक मनाते हुए गणेशजी की पूजा में इस्तेमाल होता हैं.
5) हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार गुरुवार के दिन केले के पौधे का पूजन करने से जीवन में आ रही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही घर में सुख समृद्धि और खुशियां आती हैं.
6) मान्यता है कि केले का पौधा बहुत शुभ होता है और इस पौधे को भगवान विष्णु की पूजा का हिस्सा बनाया जाता हैं इसके अलावा गृहप्रवेश के समय द्वार के दोनों ओर केले का पौधा रखना काफी शुभ माना जाता हैं.
7) दुर्गा पूजा के समय एक युवा केले के पौधे को नवपत्रिका के प्रतीक के रूप में पूजा जाता हैं.
8) केले के पौधे को हिन्दू देवी “काली” के नौ रूप में पवित्र माना जाता हैं.
Importance of banana plant in Astrology | आइए जानते हैं हिंदू संस्कृति में केले के पौधे का ज्योतिष शास्त्र :
1) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केले के पौधे का संबंध बृहस्पति देव से है, कहा जाता है कि जिन जातकों की जन्मकुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है उनके लिए केले का पौधे की पूजा बहुत फलदायक मानी जाती हैं.
2) ज्योतिष शास्त्र की मान्यता अनुसार नियमित विधि विधान से सात गुरुवार को केले के पौधे की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है.
3) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिनको कुंडली के आधार पर पुखराज रत्न धारण करना है किंतु अगर वह धारण नहीं कर पा रहा है तो उसे केले की जड़ को पहनना चाहिए उतना ही लाभ मिलेगा.
4) केले के पौधे की पूजा करने से कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है जिससे व्यक्ति को धन लाभ होता है और जीवन में धन धान्य की कमी नहीं रहती हैं.
5) कहा जाता हैं कि गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होने के साथ ही शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं.
6) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुंडली में केतु खराब है तो जातक को ग्यारह गुरुवार तक केले का पौधा लगाना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही लाभकारी परिणाम मिलते हैं.
Mythological Story Related to Banana Plant | आइए अब जानते हैं केले के पौधे से जुड़ी पौराणिक कथा को :
हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार ऋषि दुर्वासा बहुत ही क्रोधी स्वभाव के थे जिनका विवाह ऋषि अंबरीश की बेटी कंदली से हुआ था. एक बार दुर्वासा ऋषि ने अपनी पत्नी को नींद में बाधा डालने पर क्रोधित होकर भस्म होने का श्राप दे दिया जिससे कि कंदली राख बन गई लेकिन बाद में इस घटना से स्वयं दुर्वासा ऋषि भी दुखी हुए. जब कुछ दिन के बाद कंदली के पिता अंबरीश आए तो अपनी पुत्री को राख बना देखकर बहुत ही दुखी हुए इस पर दुर्वासा ऋषि ने कंदली की राख को पौधे में बदल दिया और यह वरदान दिया कि हर पूजा और अनुष्ठान में इसका विशेष महत्व होगा इस तरह केले के पौधे का जन्म हुआ और हिंदू धर्म में तब से लेकर केले का फल हर पूजा का प्रसाद बना और केले का पौधा पूजनीय व पवित्र माने जाने लगा.
उम्मीद है कि आपको केले के पौधे से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
केले के पौधे में किस भगवान का निवास होता है ?
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी.
बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए किस दिन केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए?
गुरुवार.
केले के पौधे का तना किसका प्रतीक होता है?
सौभाग्य
दुर्वासा ऋषि की पत्नी का नाम क्या है ?
कंदली
केले का युवा पौधा किसका प्रतीक होता हैं ?
नवपत्रिका.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.