Sapne | स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपनें का कोई न कोई मतलब अवश्य होता है तो वहीं कुछ सपनें भविष्य में होने वाले घटनाओं का भी संकेत देती हैं जिनमे कुछ संकेत शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ संकेत होते हैं. मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त यानि कि सुबह 03 बजे से 05 बजे के बीच देखें गए सपनें हकीकत से जुड़े अर्थात सत्य माने जाते हैं जिसकी व्याख्या गरुड़ पुराण, स्कंद पुराण और बृहत संहिता में मिलता है. कुछ सपनें आने वाले भविष्य में कामयाबी और धन लाभ का संकेत देती हैं तो वही कुछ ऐसे सपनें भी होते हैं जो कि धन हानि का संकेत भी दिया करती हैं तो आज जानेंगे उन सपनें के बारे में जो धन हानि का संकेत माने जाते हैं इसके साथ यह भी जानेंगे कि धन हानि का संकेत देने वाले सपनों को देखकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि नुकसान को कम किया जा सकें.
जानते हैं उन सपनों को जो धन हानि का संकेत देते हैं :
1) सपनें में चोर, डाकू या लुटेरों को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में चोर, डाकू या लुटेरे को देखना धन हानि, विश्वासघात या फिर संपत्ति के नुकसान होने का संकेत देती है. सपने में अगर आपको चोर डाकू या फिर लुटेरे दिखाई देते हैं और वह कोई कीमती चीज झपटने या फिर लूटने का कोशिश करता है तो इस बात का इशारा करता है कि आपको भविष्य में धन हानि हो सकती है.
उपाय :
सपने में चोर, डाकू या फिर लुटेरे को देखने के बाद आप अनजान लोगों पर विश्वास करने से बचे विशेषकर धन के मामले में. अपने धन को सुरक्षित स्थान जैसे बैंक या लॉकर में रखें. लेन देन के मामले में लिखित दस्तावेज को बनाएं और धोखाधड़ी से खुद को बचाए रखने में सावधानी बरतें.
2) सपनें में कटे हुए पेड़ को देखना :
पेड़ समृद्धि ओर विकास का प्रतीक माना जाता है.स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में कटे हुए पेड़ को देखना या फिर सपनें में ऐसी जमीन को देखना जहां कटे हुए पेड़ दिखाई दें तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आपको भविष्य में धन हानि, संसाधनों की कमी और सुअवसरों खत्म होने का संकेत देती है.
उपाय :
सपनें में कटे हुए पेड़ को देखने के बाद सोच समझकर धन को खर्च करें और साथ ही बजट को बनाकर ही धन को निवेश करें और हो सकें तो कोशिश करें कि सुबह हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें .
3) सपनें में दीवार को गिरते हुए देखना :
दीवार सुरक्षा और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में दीवार को गिरते हुए देखना जल्द ही धन हानि होने, आर्थिक अस्थिरता और संपत्ति के नुकसान होने का संकेत देती हैं.
उपाय :
सपनें में दीवार को गिरते हुए देखने के बाद हो सकें तो बड़े निवेश जैसे कि संपत्ति या फिर शेयर बाजार से बचकर रहे और इसके साथ ही घर की मरम्मत और बीमा की जांच समय – समय पर करते रहे और माँ लक्ष्मी की पूजा नियमित रूप से करें एवं हो सकें तो शुक्रवार को गरीबों या फिर किस जरूरतमंद को दान करें.
4) सपनें मे खुद को जुआ खेलते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को जुआ खेलते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन हानि होने के साथ जोखिम भरे निवेश में नुकसान होने का भी संकेत देती हैं.
उपाय :
सपने में खुद को जुआ खेलते हुए देखने के बाद हो सके तो शेयर बाजार और सट्टेबाजार जैसे जोखिम भरे क्षेत्र से दूरी बनाकर रखे हो सकें तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के साथ “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें.
5) सपनें में खुद को रेत पर चलते हुए देखना :
माना जाता है कि रेत अस्थिरता और अनिश्चितता होता है और सपनें में रेत पर खुद को चलते हुए देखना धन हानि का संकेत देती हैं तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में खुद को रेत पर चलते हुए देखने का मतलब है कि आर्थिक अनिश्चितता, बहुत मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलना या फिर धन बर्बाद होने का भी संकेत देती हैं.
उपाय :
अपने अगर सपनें में खुद को रेत पर चलते हुए देखा है तो बिना सोचे समझे खर्च करने से बचें और बजट बनाकर धन को खर्च करें और हर सुबह नियमित रूप से सूर्यदेव को जल अर्पित करें और “ॐ आदित्याय नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े अन्य लिख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में खुद को जुआ खिलते हुए देखने के बाद किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ गं गणपतये नमः
2) सपनें में कटे हुए पेड़ को देखना क्या संकेत देती हैं ?
धन हानि और संसाधनों में कमी का संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.