Numerology – Mulank 6 | अंक ज्योतिष का ज्योतिष शास्त्र में बहुत विशेष महत्व होता है अंक शास्त्र में 1 से लेकर 9 अंकों का उल्लेख है और साथ ही इन अंकों पर नवग्रह का आधिपत्य भी होता है. मूलांक का अंक ज्योतिष में बड़ा महत्व है मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना जाता है इससे किसी भी जातक के व्यक्तिगत के बारे में बातें पता चल जाती हैं. किसी भी महीने की 6,15 या 24 तारीख को जन्मे जातक का मूलांक 6 होता है जिसका संबंध धन और वैभव के कारक शुक्र ग्रह को माना जाता है. इस मूलांक के जातक दिखने में सुंदर और प्रभावशाली होते हैं खासकर से इस मूलांक की महिला हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती हैं.
Numerology 6 | तो चलिए जानते हैं मूलांक 6 (Mulank 6)के जातकों के बारे में विस्तार से :
1) ग्रह स्वामी :
मूलांक 6 (Mulank 6) का ग्रह स्वामी शुक्र है जो की प्रेम और शांति का प्रतीक माना गया है. इस मूलांक 6 के जातके कला प्रेमी होने के साथ-साथ यह लोग बहुत विश्वसनीय और शांति प्रिय होने के कारण इनको घूमने फिरने का बहुत शौक होता है. ग्रह स्वामी शुक्र होने से इस जातक के लोग हर प्रकार के भौतिक सुखों को प्राप्त करने के साथ ही जीवन में सारे आनंद को भी प्राप्त करते हैं.
2) आकर्षक व्यक्तित्व :
मूलांक 6 वाले जातक बहुत सरल और हंसमुख मिलनसार स्वभाव के होने के साथ ही इनका व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि कोई भी इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता इनके इन्हीं स्वभाव के कारण लोग इनकी ओर खींचे चले आते हैं. इस मूलांक के जातक अच्छा खाना और सुंदर कपड़े पहनना पसंद करते हैं उनकी नजर में न्याय और आदर्श बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं यह दिखने में सुंदर और प्रभावशाली होते हैं खासकर इस मूलांक की महिलाएं बहुत सुंदर होती है इस मूलांक के जातक दीर्घायु, स्वास्थ्य और बलवान होते हैं और इनको दूसरे को सम्मोहित करने का गुण भी होता है.
3) अपनी धुन के पक्के होते हैं :
मूलांक 6 (Numerology 6) वाले जातक अपने इरादे के पक्के होते हैं एक बार जो तय कर लेते हैं उसे करके ही मानते हैं. यह जिद्दी होते हैं अपने काम और अपनी बात को लेकर एक साथ जिद करते रहते हैं.
4) दोस्ती करने में निपुण होते हैं :
मूलांक 6 वाले जातक दोस्ती करने में माहिर होते हैं खासकर से मूलांक 2, 3, 6, 9 वालों से उनकी बहुत अच्छी बनती है. इन जातकों के विवाह, प्रेम संबंधों में इनका संबंध अपने पार्टनर के साथ अच्छे और मजबूत होते हैं कुल मिलाकर इन मूलांक जातकों का गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है लेकिन कभी कभी अपने जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकता है.
5) स्वास्थ्य समस्या :
मूलांक 6 के जातकों का स्वास्थ्य मिला जुला होता है इनको शुगर, शुक्राणु या फिर हृदय से जुड़े स्वास्थ्य समस्या परेशानी का कारण बनती हैं.
6) व्यवसाय :
मूलांक 6 के जातक कला,मॉडलिंग, फ़िल्म लाइन,फैशन डिजाइनिंग, आभूषण या फिर वस्त्र के व्यापार में अपना नाम और धन कमाते हैं.
7) आर्थिक स्थिति : –
मूलांक 6 वाले जातक की आर्थिक स्थिति हमेशा एक समान नहीं रहती हैं इन जातकों का आय से अधिक व्यय होता है क्योंकि यह जातक खर्च करने में सबसे आगे होते हैं और हर परिस्थिति में मस्त रहते हैं.
8) शुभ दिन :
मूलांक 6 के जातकों के लिए शुभ दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार माना जाता है. अगर इस मूलांक के जातक कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को ले और माता लक्ष्मी की पूजा करें तो जीवन हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी.
9) मूलांक 6 के जातकों के लिए शुभ रंग :
मूलांक 6 वाले जातकों के लिए शुभ रंग हल्का, गहरा नीला, गुलाबी और लाल रंग होता है खासकर गुलाबी रंग बहुत शुभ होता है, कहा जाता है कि किसी महत्वपूर्ण काम करने वाले दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनने तो सकारात्मक परिणाम मिलती हैं इसलिए अगर गुलाबी रंग के कपड़े नहीं हो तो गुलाबी रंग के रुमाल या दुपट्टा अवश्य रखें.
10) शुभ तारीख :
मूलांक 6 के जातकों के लिए 6, 15 और 24 तारीख बहुत ही शुभ होती है अगर जातक अपना कोई भी शुभ काम इन तारीख पर शुरू करें तो उनके सफल होने के संभावना बढ़ जाती है.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा अगर आपका या फिर आपके किसी अपने का मूलांक 6 है तो इसे शेयर करें और ऐसे ही अन्य मूलांक से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
किन जातकों का मूलांक 6 होता है ?
जिनका जन्म तारीख 6,15 और 24 हो.
मूलांक 6 के जातकों का ग्रह स्वामी क्या है ?
शुक्र ग्रह.
मूलांक 6 का सबसे शुभ रंग क्या है ?
गुलाबी रंग.
मूलांक 6 वाले का शुभ दिन क्या है ?
शुक्रवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.