Maa Durga | नवरात्रि का पावन पर्व माँ भगवती दुर्गा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है, आदिशक्ति माँ भगवती का आशीर्वाद और कृपा को प्राप्त करने के लिए नवरात्रि के नौ दिन बहुत ही विशेष माने जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन भक्ति भाव से माँ माँ दुर्गा की पूजा आराधना करने से जीवन में सुख – समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. माँ भगवती दुर्गा की पूजा में पुष्प को चढ़ाने का विशेष महत्व होता हैं क्योंकि देवी माँ को पुष्प अर्पित करने से भक्तों के जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आने के साथ मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं जिससे कि घर में धन – संपदा आती हैं.
माँ भगवती दुर्गा की कृपा को प्राप्त करने के कौन से पुष्प अर्पित करना चाहिए :
1) लाल गुड़हल का पुष्प :
देवी भागवत पुराण के अनुसार आदिशक्ति दुर्गा को लाल गुड़हल का पुष्प बहुत ही पसन्द है. माँ को लाल गुड़हल का पुष्प को अर्पित करना शक्ति, साहस और समृद्धि का प्रतीक माना गया है क्योंकि लाल रंग माता के उग्र और शक्तिशाली स्वरूप का प्रतिनिधित्व करती हैं मान्यता है कि लाल गुड़हल पुष्प को अर्पित करने से भक्तों को माँ आदिशक्ति की कृपा प्राप्त होने के अलावा मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही घर में सुख – समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. कहा जाता है कि गुड़हल का पुष्प माँ दुर्गा के पूजन में उसी तरह से लाभकारी है जैसे कि भगवान शिव पर बेलपत्र को अर्पित करना इसलिए लाल गुड़हल के पुष्प को दुर्गा माँ को अर्पित किए बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती हैं.
2) गुलाब का पुष्प :
माँ आदिशक्ति दुर्गा को गुलाब का फूल चढ़ाने से वह प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं जिससे घर में सुख – समृद्धि और खुशहाली आने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता हैं. मान्यता है कि लाल गुलाब प्रेम, सौंदर्य और अनुग्रह का प्रतीक होने के कारण से इसको अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होने के साथ ही कार्यों में भी सफलता की प्राप्ति होती हैं.
3) गेंदे का पुष्प :
नवरात्रि के पावन दिन में माँ आदिशक्ति दुर्गा को गेंदे का पुष्प अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के पूजन में गेंदे के पुष्प को अर्पित करने से ज्ञान, बुद्धि और धन की की प्राप्त होने के साथ ही घर में खुशहाली का आगमन होता हैं इसके अलावा इस पुष्प को अर्पित करने से माँ होती हैं जिससे जीवन में नई सफलता मिलने के साथ ही साधक को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती हैं. कहा जाता हैं कि गेंदे का पुष्प से सभी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं जिससे कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
4) हरसिंगार (परिजात) का पुष्प :
माँ दुर्गा को हरसिंगार (परिजात) के पुष्प को अर्पित करना शुभ माना जाता हैं क्योंकि यह माँ भगवती के शक्ति और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती हैं मान्यता है कि इस पुष्प को अर्पित करने से जीवन की परेशानियां दूर होने के साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है जिससे कि तरक्की मिलती हैं.
5) कमल का पुष्प :
कमल का पुष्प माँ आदिशक्ति को अर्पित करने से धन – धान्य की प्राप्ति होने के साथ ही सभी कार्यों में सफलता मिलती हैं मान्यता है कि कमल के पुष्प में धन की देवी लक्ष्मी का भी वास होता है.
6) अपराजिता का पुष्प :
अपराजिता पुष्प का उल्लेख दुर्गा सप्तशती में भी मिलता है. कहा जाता है कि इस पुष्प को अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही जीवन में आने वाली समस्याएं भी दूर होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि अपराजिता के पुष्प को माँ दुर्गा को अर्पित करने से शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होने के अलावा शनिदोष से भी मुक्ति मिलती हैं.
उम्मीद है कि आपको नवरात्रि से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही नवरात्रि से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) माँ भगवती दुर्गा को कौन से पुष्प को अर्पित करने से ज्ञान, बुद्धि और धन की प्राप्ति होती हैं?
गेंदे का पुष्प.
2) लाल गुड़हल का लाल रंग किसका प्रतिनिधित्व करती हैं ?
माँ भगवती के उग्र और शक्तिशाली स्वरूप.
3) किस पुष्प को अर्पित करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होता हैं ?
अपराजिता पुष्प.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


