Durga Saptashati | माँ दुर्गा की उपासना और आराधना के लिए कई मंत्रों, स्तोत्रों और साधना विधि का जिक्र मिलता है लेकिन सबसे अधिक मान्यता प्राप्त और अचूक स्त्रोत दुर्गा सप्तशती को माना जाता हैं क्योंकि दुर्गा सप्तशती में ऐसे कई दिव्य मंत्रों का वर्णन किया गया है जिसको नियमित जाप करने से व्यक्ति जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति पाया जा सकता हैं. दुर्गा सप्तशती की रचना ऋषि मार्केंडेय ने किया था जिसका एक एक श्लोक एक महामंत्र हैं मान्यता है कि केवल इन मंत्रों का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के अलावा इन मंत्रों के जाप से अच्छी सेहत के साथ खूब धन भी अर्जित किया जा सकता हैं.
Durga Saptashati | अच्छी सेहत, धन और मन में प्रसन्नता बनाएं रखने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए :
1) रोगों से मुक्ति पाने के लिए मंत्र :
रोगणशोषणपहंसि तुष्टा रुष्टतुकामान सक्लानभिष्टण ।
त्वामाश्रितानां न विपन्नरणं त्वामाश्रितानां श्रयतां प्रयान्ति ।।
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।।
2) सौभाग्य को पाने के लिए मंत्र :
देहि सौभागयं आरोग्यम देहि मे परमं सुखम ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि ।।
3) सर्वकल्याण के लिए मंत्र :
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते ।।
सर्वबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि ।
एवमेय त्वया कार्यमस्माद्वेरि विनाशनम ।।
4) भय को दूर करने का मंत्र :
सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते ।
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोस्तुते ।।
5) बाधा मुक्ति और धन व पुत्र को पाने के लिए मंत्र :
सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः ।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय ।।
6) दुःस्वप्न निवारण के लिए मंत्र :
शान्तिकर्मणि सर्वत्र तथा दुःस्वप्न दर्शने ।
ग्रहपीडासु चोग्रासु माहात्म्यं श्रीनूयानमं ।।
7) गरीबी को दूर करने के मंत्र :
दुर्गेस्मृता हरसि भीति मशेषजन्तो : स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।
दारिद्र्य दुःख भयहारिणी कात्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदर्त्रचित्ता ।।
मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से मन में सकरात्मकता विचार आने के साथ यह मन से नकारात्मक भावनाएं क्रोध, ईर्ष्या और घृणा को दूर करने में सहायता करके मन को पवित्र रखता है.
उम्मीद है कि आपको दुर्गा सप्तशती मंत्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों की भी शेयर करें और ऐसे ही मंत्रों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) दुर्गा सप्तशती की रचना किसने किया है ?
ऋषि मार्केंडेय.
2) दुर्गा सप्तशती मंत्रों के जाप से मन में किन भावनाओं से मुक्ति मिलती हैं ?
नकारात्मक विचारों से.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.