Sapne Mein Mandir Dekhna | जानते हैं अगर सपने में मंदिर और मंदिर में घंटी बजाते हुए देखें तो यह किस बात का संकेत देते है.

Sapne mein mandir dekhna

Sapne Mein Mandir Dekhna | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में दिखने वाली चीजों का एक विशेष महत्व होता है और सपने भूतकाल के अलावा भविष्य की भी संकेत देते हैं. कभी कभी सपनें में कुछ ऐसी चीजें देखते हैं कि उनको भूलना मुश्किल हो जाता हैं और वह दिल दिमाग पर छाए रहते हैं तो कभी सपने में मंदिर या मंदिर की घंटी बजाते हुए देखते हैं. हिंदू धर्म में मंदिर को बहुत ही पवित्र स्थल मानी गई हैं जहां जाकर आत्मीय शांति का अनुभव होता हैं. अगर सपनों में मंदिर दिखाई दे या फिर मंदिर से जुड़ीं कोई चीज दिखाई दे तो वो क्या संकेत देता है और क्या अर्थ होता हैं.

Sapne Mein Mandir Dekhna| तो आइए जानते हैं सपने में मंदिर से जुड़ी चीजों को देखने का मतलब क्या है :

1) सपने में पुराना मंदिर देखना –

अगर सपने में कोई पुराना मंदिर दिखे तो उससे डरना नहीं चाहिए क्योंकि सपनें में पुराना मंदिर देखना शुभ माना जाता हैं. यह सपना इस बात की इशारा करता है कि कोई बहुत ही पुराना साथी अचानक सामने आ जायेगा उस साथी की मदद से कई अधूरे काम पूरे होंगें.

2) सपने में मंदिर देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में मंदिर दिखे तो तो यह शुभ संकेत होता हैं क्योंकि इस प्रकार के सपने को देखने का मतलब होता हैं कि जो काम लंबे समय से अटका हुआ है वह जल्दी ही पूरा होने वाला है और प्रयास फलीभूत होनी वाली है. ऐसे सपने देखने के अगले दिन मंदिर जाएं और पूजा पाठ करके दान करें ऐसा करने से मनोकामना भी पूरी होगी.

3) सपने में घंटी बजाना –

सपने में अगर घंटी बजाना या घंटी बजते हुआ देखें या फिर सुनना शुभ संकेत माना जाता हैं क्योंकि यह सपना कार्यों की सफलता का पूर्व सूचक होता हैं. सपने में घंटी बजाने का मतलब होता हैं कि जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है जिस कार्य के पूरा होने के लिए काफी मेहनत की गई है उस कार्य में अच्छी सफलता मिलने वाली हैं.

4) सपने में मंदिर में पूजा करते देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार  सपने में किसी मंदिर में पूजा करते हुए देखना बहुत अच्छा संकेत माना जाता हैं इस तरह के सपने को देखने का मतलब होता अगर किसी समस्या में फंसे हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ईश्वर की कृपा से कुछ अच्छा होने वाला है.

5) सपने में मंदिर जाते देखना –

सपने में अगर किसी मंदिर में जाते हुए दिख रहे हैं या फिर सपने में मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह अच्छा संकेत माना जाता हैं क्योकि इस प्रकार के सपने को देखने का मतलब होता हैं कि आने वाले समय में सभी परेशानियों का हल मिलने वाला है इसके साथ ही अगर कोई मनोकामना मांगी गई हो लेकिन जो अभी तक पूरी न हुई हो तो वो मनोकामना जल्द ही पूरी होगी.

6) सपने में मंदिर से नीचे गिरना –

अगर सपने में वह मंदिर दिखाई दे जिसमे कभी गए हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ईश्वर का बुलावा आया है इसलिए वापस वो मंदिर में जाएं और पूजा पाठ ज़रूर करे लेकिन अगर सपने में मंदिर से नीचे गिरते हुए दिख रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता हैं क्योंकि सपने में मंदिर से नीचे गिरने का मतलब होता हैं कि कोई गलत कर्मो के कारण से जीवन में परेशानी हो सकती हैं. 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.