Sapne Mein | सावन के महीने में भगवान शिव का दर्शन करना परमफलदायक होने के साथ श्रेष्ठ भी माना जाता है. भगवान शिव के सपने देखना शुभ और अशुभ परिणाम की और इशारा किया करते हैं तो वहीं सपनें में उनके प्रतीक चिन्हों को देखना भी बेहद शुभ माना जाता है मान्यता है कि सावन महीने में ऐसे सपनें देखने का मतलब है कि भगवान शिव ने आपकी पूजा स्वीकार कर ली है जिससे कि आपके सारी इच्छाएं पूरी होने के साथ ही धन और समृद्धि की भी प्राप्ति होगी.
Sapne Mein | जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन महीने में ऐसे सपनों को देखना क्या संकेत देती हैं :
1) सपनें में काला शिवलिंग को देखना :
सावन (Sawan) के महीने में सपने में काला शिवलिंग दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है और इसका दर्शन करना भगवान शिव के दर्शन होने के समान है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का अर्थ है कि भगवान शिव आपकी भक्ति से बहुत प्रसन्न है और आपको कोई खुशखबरी मिलने के अलावा बहुत जल्दी ही आपकों अपने कामों में तरक्की मिलेगी तो वहीं कोई कुंवारी कन्या सपने में शिवलिंग को देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत जल्द ही उसे सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी.
2) सपनें में त्रिशूल को देखना :
शिव के त्रिशूल को राज, तम और सत तीनों गुणों का समावेश कहा जाता हैं. सावन महीने में सपने में त्रिशूल दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने शुभ माने जाते हैं और जिसका अर्थ है कि भगवान शिव की कृपा आप पर है और यह इस बात की और इशारा करती है कि आपकी सारी समस्याएं दूर होने वाली है और आपको हर काम में सफलता मिलने वाली है.
पढ़ें >> सपनें में किन चीजों को देखना भाग्यशाली और धन लाभ की ओर संकेत देता हैं
3) सपनें में नाग देवता को देखना :
सावन के महीने में नाग देवता को सपनें में देखना बहुत शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में सांप को देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में धन का आगमन होने वाला है यानि कि धन वृद्धि होगी. सावन के महीने में अगर साक्षात नागदेव कहीं नजर आए तो नजर झुकाकर प्रणाम करके धीरे से वहां से निकल जाना चाहिए.
4) सपनें में भगवान शिव का डमरू को देखना :
सपने में भगवान शिव का डमरू को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि वास्तु के अनुसार डमरू को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. सावन के महीने में सपने में डमरू को देखना शिव तत्व की प्राप्ति की ओर इशारा करती है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का अर्थ होता है कि जल्दी ही आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने वाली है और आपके सारे काम बिना किसी रुकावट के पूरी होगी.
पढ़ें >> सपनें में हनुमानजी को देखना क्या संकेत देता है ?
5) सपनें में बेलपत्र को देखना :
सावन माह में सपने में बेलपत्र या फिर बेलपत्र का वृक्ष दिखाई दे तो इसे शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बेलपत्र को देखने का अर्थ है कि आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होने वाली है जिस की सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं.
6) सपनें में नंदी को देखना :
धार्मिक मान्यता के अनुसार नंदी को भगवान शिव का गण के रूप में माना जाता है इसके अलावा नंदी भगवान शिव का वाहन भी है और ऐसे में सावन के महीने में नंदी का सपने में दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आज्ञा से ही नंदी ने आपको सपने में दर्शन दिए हैं तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार नंदी का सपने में देखना का अर्थ है कि जल्द ही आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी इसके साथ ही आपको भगवान शिव का आशीर्वाद और सफलता भी मिलेगी.
7) सपनें में रुद्राक्ष को देखना :
सावन के माह में सपने में रुद्राक्ष को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आपके जीवन के कष्ट, रोग और दोष दूर वाले हैं और इसके साथ ही आपके रुके हुए काम भी बहुत जल्द पूरे होंगे.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) भगवान शिव का त्रिशूल किन तीन गुणों का समावेश होता हैं ?
रज, तम और सत.
2) भगवान शिव का वाहन किसे माना जाता है ?
नंदी.
3) सपनें में नाग देवता को देखना क्या संकेत देता है ?
धन वृद्धि का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.