Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी एक हिंदू पुराण कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई वर्षों से श्रीमद्भागवत कथा, श्री रामकथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा को देश के हर राज्यों और प्रांतों में वाचते आ रहे हैं लेकिन इस साल सावन की पावन माह में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के सान्निध्य में कनाडा में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का दिव्य और भव्य आयोजन बहुत ही भक्ति भाव से 10 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है जिसके प्रथम दिन कनाडा में महाराज श्री ठाकुरजी का भक्तों एवं मानवीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया. इस स्वागत को देखकर पूज्य महाराज श्री पुलकित हो गए और संपूर्ण कनाडा भगवान शिव और राधे राधे के जयकारों से गूंज उठा.
आपको यहां बता दें कि सावन के पावन माह में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चौरिटेबल मिशन यू एस ए के तत्वावधान में पहली बार सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन न्यू जर्सी यू एस ए में किया गया जिसमें शिव भक्तों ने श्री शिवमहापुराण कथा को श्रवण करके अपने जीवन को धन्य और सार्थक किया. इस सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा को पूज्य महाराज श्री न बहुत ही सरल शब्दों में वाचने के साथ ही भगवान शिव की महिमा और उनकी दिव्य लीलाओं का बहुत ही मनोहर व्याख्या की जिसने वहां उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर दिया और हर शिवभक्त दिव्य कथा श्रवण करके अपने जीवन को धन्य भी किया.
Devkinandan Thakur | जानते हैं पूज्य श्री देवकीनंदन जी की टोरोंटो कनाडा में हो रही कथा के बारे में :
सावन के पवित्र माह में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य एवं नव दुर्गा हिंदू सेंटर के तत्वावधान में पहली बार नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन हिंदू सभा मंदिर 9225 द गोर रोड ब्रौम्पटन ओटारियो टोरंटो कनाडा में 10 अगस्त से 18 अगस्त 2024 को शनिवार और रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 और बाकी दिन शाम 06 बजे से रात्रि के 08 : 30 बजे तक किया जा रहा हैं. इस शिव महापुराण कथा की खासियत यह है कि इसमें शिन भक्तों को देवों के देव महादेव की कथा के साथ पूज्य महाराज श्री के साथ रुद्राभिषेक करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 10 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक |
कथा का स्थान | हिंदू सभा मंदिर 9225 द गोर रोड ब्रौम्पटन ओटारियो टोरंटो, कनाडा |
कथा का समय | शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 : 30बजे सोमवार से शुक्रवार को शाम 06 बजे से रात्रि के 08: 30 बजे तक रहेगा. |
इस दिव्य श्री शिव महापुराण की कथा और देवों के देव महादेव की महिमा का गुणगान का सीधा प्रसारण सभी शिव भक्त और श्रद्धालु पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की मुखारविंद से श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो उसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों की भी शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके जिससे वह भी अपने जीवन को धन्यन कर सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की Canada में कथा कब से है?
10 अगस्त से 18 अगस्त 2024
देवकीनंदन ठाकुर जी की Canada में कथा स्थल क्या है?
हिंदू सभा मंदिर 9225 द गोर रोड ब्रौम्पटन ओटारियो टोरंटो, कनाडा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.