Sapne Mein | सोते समय हर कोई कभी न कभी सपनें अवश्य देखता है जिसके अलग अलग मतलब भी होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में कुछ चीजों को देखना शुभ या अशुभ होता है तो कुछ सपनें भविष्य का भी संकेत दिया करते हैं. माना जाता है कि अच्छा समय हो या बुरा समय इनके आने से पहले इसके संकेत सपनें में मिलते हैं पर ऐसे सपनें के अर्थ को समझना भी आना चाहिए.
Dreams that come before bad times end | सपनों जो बुरा समय जाने से पहले आते हैं :
1) सपनें में झरने को देखना (Sapne Mein Jharane ko dekhana) :
See waterfall in dream | सपने में झरने को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना यह संकेत देता है कि आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव होने के साथ ही आपके घर में जल्द ही खुशहाली आने वाली है. सपने में झरना अगर साफ और सफेद हो तो यह बुरा समय दूर होने का संकेत देता है तो वही सपनें में गर्म पानी का झरना या फिर गंदे पानी का झरना देखना शुभ नहीं होता है और यह सपनें जीवन में जल्द ही परेशानियां आने का संकेत देती हैं.
2) सपनें में चंद्रमा को देखना (Sapne mein chandrama ko dekhana) :
See the moon in a dream | सपने में चंद्रमा को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना इस ओर इशारा करता है कि आपको आने वाले समय में अचानक धन लाभ होने के साथ ही व्यापार या फिर नौकरी में तरक्की मिलेगी. सपने में चांद को देखना मान – सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने का भी संकेत देती हैं.
3) सपनें में पान खाते हुए देखना (Sapne mein paan khaate hue dekhana) :
Seeing yourself eating paan in a dream |स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को पान खाते हुए देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं कि आपके घर में सुख – समृद्धि और वैभव का आगमन होने के साथ ही आपका कोई सपना पूरा होने वाला है और आप सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले हैं.
4) सपनें में बाल या फिर नाखून कटते हुए देखना (Sapne mein baal – naakhoon katate hue dekhana) :
Seeing yourself cutting hair or nails in a dream | सपने में बाल या नाखून कटते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आपको किसी कर्ज से मुक्ति मिल सकती है या फिर आपकी कोई योजना पूरी हो सकती हैं लेकिन सपने में खुद अपने बाल कटते हुए देखना शुभ नहीं माना जाता इस तरह के सपने का अर्थ है कि आपका खर्च बढ़ाने वाले हैं तो वही खुद नाखून कटते या फिर काटते हुए देखने का मतलब है कि आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
5) सपनें में भगवान को देखना (Sapne mein bhagavaan ko dekhana) :
Seeing god in a dream | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में भगवान को देखना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा किया करती है कि आप पर भगवान की कृपा बनी रहने के साथ ही भगवान आपको सही मार्ग पर चलने का संकेत भी दे रहें हैं इसके अलावा सपनें में भगवान को देखना बताता है कि आपका दुर्भाग्य दूर होंगे और सुख – समृद्धि लाने के साथ आपकी खुशियों में वृद्धि भी होगी.
6) सपनें में घोड़े पर चढ़ते हुए देखना (Sapne mein ghode par chadhate hue dekhana) :
Seeing yourself riding a horse in a dream | सपनें में खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखना शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें का मतलब है कि आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य अब पूरा होने वाला है इसके अलावा यह सपनें करोबार और नौकरी में तरक्की का भी संकेत देती है लेकिन अगर सपनें में खुद को घोड़े से गिरते हुए देखे हैं तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आपको आने वाले समय में कोई नुकसान होने वाला है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न साथ जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में खुद को पान खाते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत.
2) सपनें में घोड़े से खुद को देखना क्या इशारा करता है ?
अशुभ संकेत
3) सपनें में चंद्रमा को देखना क्या संकेत दिया करती हैं ?
शुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.