Sapne Mein | सोते समय हर कोई सपनें जरूर देखता है और हर सपना कोई न कोई संकेत देता है कुछ सपनें ऐसे होते हैं जो आने वाले भविष्य का शुभ संकेत देती हैं तो वहीं कुछ ऐसे सपनें होते हैं जिसको देखने के बाद सावधान रहने की आवश्यकता होती है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे पक्षियों को सपनें में देखने से मनुष्य के जीवन में शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि उसका भाग्योदय होने के साथ ही धन संबंधी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.
सपनें में किन पक्षियों को देखने से भाग्योदय और शुभ संकेत मिलते हैं :
1) सपनें में मोर को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में मोर को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है माना जाता है कि सपनें में मोर को देखने वाले व्यक्ति को भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त हो सकती हैं और उसको कार्य में सफलता मिलने के योग का संकेत देती है इसके साथ ही जीवन के दुख और दर्द से मुक्ति भी मिल सकती हैं.
2) सपनें में हंस को देखना :
सपनें में हंस को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में हंस को देखने का मतलब है कि घर में मांगलिक कार्य होने का योग बनने के साथ ही धन की प्राप्ति भी हो सकती हैं.
3) सपनें में उल्लू को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में उल्लू को देखना किस्मत चमकने का संकेत देता है.सपने में उल्लू को देखने का अर्थ है कि धन की देवी माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न है और आपको उनका आशीर्वाद मिल सकता है इसके अलावा आपको धन से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति भी मिल सकती हैं.
4) सपनें में तोता को देखना :
सपनें में तोता को देखना भाग्योदय होने का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में तोता देखने का मतलब है कि घर में खुशियों का आगमन होने वाला है इसके अलावा बहुत जल्द ही जीवन में शुभ परिणाम देखने को भी मिल सकता हैं.
5) सपनें में नीलकंठ को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में नीलकंठ को देखना बहुत ही उत्तम संकेत माना जाता है. सपनें में नीलकंठ को देखने का मतलब है कि आपको भगवान शिव की कृपा मिलने के साथ उनका आशीर्वाद भी मिलेगा जिससे कि उनकी कृपा से आपके सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और इससे आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में किस पक्षी को देखने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा का संकेत मिलता है ?
मोर.
2) सपनें में नीलकंठ देखने से किस भगवान का आशीर्वाद मिलने का संकेत मिलता हैं ?
भगवान शिव.
3) सपनें में तोता को देखना क्या संकेत देता हैं?
भाग्योदय होने का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.