Sapne mein kya dekhna hota hai shubh | रोज सोते वक्त ना जाने हम कितने सपने देखा करते हैं जिनमें से कुछ सपने शुभ संकेत बताते हैं तो कुछ ऐसे भी सपने होते हैं जिनको देखने से अशुभ संकेत लाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुछ चीजें को देखना बहुत शुभ होता है और ये सपने आने वाले समय में जीवन में खुशियों का संकेत देती हैं.
Sapne mein kya dekhna hota hai shubh | सपने में किन चीजों को देखना शुभ और लाभदायक मानी जाती हैं :
1) शिव मंदिर –
अगर किसी को सपने में शिव मंदिर दिखाएं दे या फिर सपने में किसी मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखे तो यह सपने आने वाले जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होने का संकेत बताता है.
2) उल्लू –
माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू हैं और अगर किसी को सपने में उल्लू दिखाई दे तो बहुत जल्दी ही उस पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली हैं.
3) गुलाब का फूल –
अगर किसी को सपने में गुलाब का फूल नज़र आये तो ये बहुत ही शुभ संकेत देता है क्योंकि गुलाब का फूल जीवन में सकारात्मकता का प्रतीक हैं.माना जाता हैं कि लाल गुलाब को सपने में देखने वाले की मनोकामना बहुत जल्द पूरी होगी.
4) मृत्यु –
सपनें में किसी की मृत्यु का सपना देखना भी बेहद शुभ माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जिसकी मृत्यु का सपना देखते हैं उसकी आयु में वृद्धि होने का संकेत देता हैं अर्थात उसकी आयु बढ़ेगी.
5) पेड़ पौधे –
सपने में अगर फल फूल से लदे पेड़ पौधों दिखे तो ये शुभ माना जाता हैं कहा जाता हैं कि इस तरह का सपना देखने का मतलब होता हैं कि जिसने इस प्रकार का सपना देखा है उसके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
6) तोता –
अगर किसी को सपने में तोता नज़र आये तो इस प्रकार का सपना देखने वाले को धन प्राप्ति का संकेत हैं इसके साथ ही बहुत जल्दी उसे कोई शुभ समाचार मिलेगा. इसके अलावा अगर किसी को सपने में तोता का जोड़ा नज़र आए तो यह दाम्पत्य जीवन में प्यार में बढ़ोतरी और खुशहाली की ओर का संकेत देता है.
7) चढ़ाई चढ़ना –
अगर सपने में किसी ने खुद को चढ़ाई चढ़ते देखा है तो यह बहुत ही शुभ संकेत हैं यह उसके जीवन में उन्नति का संकेत देती हैं. सपने में चढ़ाई चढ़ते देखने का मतलब होता हैं कि सपने देखने वाले की जीवन की समस्याएं पीछे छूटने वाली हैं.
सपने में क्या देखना होता है शुभ ?
शिव मंदिर, तोता
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.