Vastu Shastra | पूजा घर कौन से दिशा में बनाना चाहिए, और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए घर के मंदिर में कौन से 5(पांच) चीजें होनी चाहिए.

Vastu Shastra

Vastu Shastra | घर बनाते समय पूजा स्थल का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि पूजा घर से ही घर में सबसे ज्यादा सकारात्मक उर्जा मिलती हैं इसलिए पूजा घर बनाते समय सही दिशा का बहुत महत्व होता हैं.वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर सही दिशा में होने से व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहती हैं लेकिन अगर पूजा स्थान में किसी प्रकार का वास्तु दोष रहे तो व्यक्ति का मन परेशान और दुखी रहने लगता हैं.

Direction of worship house in Vastu Shastra| वास्तु शास्त्र में पूजा घर की दिशा :

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर हमेशा ईशान कोण की तरफ में ही बनाना चाहिए, यानि कि उत्तर-पूर्व की दिशा क्योंकि ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) देवी – देवताओं की दिशा मानी जाती हैं. वास्तु ज्ञाता के अनुसार इस दिशा में पूजा घर होने से शुभ फल की प्राप्ति के साथ साथ ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती हैं.मान्यता हैं कि घर में जब भी मंदिर या पूजा घर स्थापित करें तो ईशान कोण में बनाएं इससे घर में हमेशा सुख, शान्ति समृद्धि और संपन्नता बनी है लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि भूलकर भी पूजा घर दक्षिण दिशा में बनाना नहीं चाहिए क्योंकि दक्षिण दिशा में पूजा घर होने से मानसिक अशांति बने रहने के साथ धन की हानि भी होती हैं.

Vastu Shastra | घर के मंदिर में रखें ये 5 (पांच) चीजें:

घर के मंदिर में ध्यान लगानेऔर पूजा करने से सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं इसके अलावा घर में बने मंदिर में कुछ विशेष चीजों होनी चाहिए जिससे कि माँ लक्ष्मी समेत सभी देवी देवताओं की कृपा हमेशा बनी रहे.

1) गंगाजल –

हिन्दू धर्म में गंगा जल का विशेष महत्व होता हैं, मान्यता है कि जीवन के हर एक संस्कार में गंगा जल का उपयोग होता ही है सबसे खास बात गंगाजल कभी भी खराब नहीं होता हैं इसलिए मंदिर में गंगाजल अवश्य ही रखना चाहिए और हर रोज पूजा के समय गंगाजल का प्रयोग ज़रूर से करना चाहिए मान्यता है कि पूजा घर के मंदिर में गंगाजल होने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

2) गरूड़ घंटी –

मान्यता है कि जहां से प्रतिदिन नियमित घंटी बजने की आवाज आती हैं वहां का वातावरण हमेशा शुद्व और पवित्र रहती हैं और नकारात्मक शक्तियां हटती हैं कहा जाता हैं कि नकारात्मकता हटने से समृद्धि के द्वार खुलते हैं इसलिए घर के मंदिर में गरुड़ घंटी रखना चाहिए.

3) मोर पंख –

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखती हैं वहीं मोर पंख भगवान श्रीकृष्ण को बहुत ही प्रिय हैं इसलिए घर के मंदिर में मोर पंख रखने से  घर पर भगवान की कृपा तो मिलती हैं साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. कहा जाता हैं कि जिस घर में मोर पंख होता हैं उस घर मे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश मुश्किल होता है इसलिए घर के मंदिर में मोर पंख रखना चाहिए.

4) शंख –

मान्यता है कि शंख भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय हैं इसलिए मंदिर में शंख ज़रूर होना चाहिए और प्रतिदिन भगवान की पूजा करने के बाद शंख की पूजा और इसे बजाना चाहिए ऐसा कहा जाता हैं कि शंख को बजाने से घर में सकारात्मकता आने के अलावा घर मे माता लक्ष्मी का वास होता हैं.

5) शालिग्राम –

शालिग्राम भगवान विष्णु का ही एक रूप है इसलिए माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूजा घर में शालिग्राम रखना चाहिए और नियमित इसकी पूजा करनी चाहिए जिससे कि माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता हैं. 


FAQ – सामान्य प्रश्न

Vastu Shastra के अनुसार घर के मंदिर में कौन से 5(पांच) चीजें होनी चाहिए?

गंगाजल, गरूड़ घंटी, मोर पंख, शंख, शालिग्राम

Vastu Shastra के अनुसार पूजा घर कौन से दिशा में बनाना चाहिए ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर हमेशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) की तरफ में ही बनाना चाहिए.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.