Sawan mein Datura ke Upay | सावन का महीना भगवान शंकर को बहुत ही प्रिय होता है और इस महीने में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय किए जाते हैं जिससे कि हमारी मनोकामना पूर्ण हो जाएं. देवों के देव महादेव की सभी प्रिय चीजों में एक है धतूरा जिसका उपयोग भगवान शंकर की पूजा में हमेशा से किया जाता है. मान्यता है कि भगवान शंकर ने समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को अपने कंठ में धारण किया था और उनका कंठ नीला होने लगा और वह बेहोश होने लगे तब उनके उपचार के लिए आदिशक्ति मां दुर्गा ने देवताओं को धतूरे और भांग से उनका उपचार करने को कहा और देवताओं ने शंकर जी के मस्तक पर भांग और धतूरा चढ़ाकर जलाभिषेक करके उनको होश में लाया यही कारण है कि धतूरा भगवान शंकर को सबसे प्रिय है और उनकी पूजा में इसका उपयोग करके उनको प्रसन्न किया जाता हैं इसके साथ ही शंकरजी की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन के महीने में धतूरे के कुछ उपाय भी किए जाते हैं.
Sawan mein Datura ke Upay | सावन में धतूरे के उपाय :
शिव महापुराण के अनुसार धतूरे के कुछ आसान उपायों को आजमा कर भगवान शंकर को प्रसन्न करके उनकी कृपा आशीर्वाद को प्राप्त किया जा सकता है.
1) रोग से मुक्ति पाने के उपाय :
परिवार कोई सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहा हो या फिर वह किसी रोग से पीड़ित हो और जिससे वह मुक्ति पाना चाहता हो तो सावन सोमवार के दिन उसके हाथ से हल्दी लगा हुआ धतूरा पुण्यकेश्वर महादेव का नाम लेकर शिवलिंग पर चढ़ा दें लेकिन ध्यान दीजिएगा कि धतूरे का डंठल शिवलिंग की जलधारी की ओर होना चाहिए जहां से जल और दूध नीचे गिरता है. सुबह के समय धतूरा चढ़ाएं और शाम को इस धतूरे को घर पर लाकर रोगी के तकिए के नीचे रख दें माना जाता है कि ऐसा करने से रोगी की अवस्था में सुधार होने के साथ ही घर में खुशहाली भी रहेगी.
2) धन लाभ के लिए उपाय :
सोमवार के दिन धतूरे की जड़ को घर पर लाकर उसे ऐसे स्थान पर रख दे जहां से हर समय इसके दर्शन होते रहें लेकिन ध्यान दीजिएगा कि धतूरे की जड़ को पूर्व दिशा में ही रखना है इसके बाद मां काली के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें इसके अलावा धन प्राप्ति करने के लिए भगवान शंकर को प्रदोष के दिन हाटकेश्वर महादेव का नाम लेकर शिवलिंग पर एक लोटा जल और एक धतूरा भी अर्पित करें और उस धतूरे को तिजोरी में या फिर धन के स्थान पर बांधकर रखें माना जाता है कि इन उपायों को करने से धन की कमी दूर होती हैं.
3) संतान प्राप्ति के लिए उपाय :
सावन के महीने में नियमित रूप से शिवलिंग पर एक धतूरा ऐसे चढ़ाएं की धतूरे का डंठल शिवलिंग की जलाधारी की ओर हो ओर धतूरे चढ़ाते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें मान्यता हैं कि इस उपाय को करने से और भगवान शंकर की कृपा से संतान प्राप्ति की राह में आ रही बाधाएं दूर होने के साथ जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होगी.
4) नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय :
घर के मुख्य दरवाजे पर धतूरा को काले धागे में बांधकर लटका देना चाहिए मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नही कर पाएगी जिससे घर की हर प्रकार के संकट और बुरी नजर से रक्षा होगी क्योंकि घर से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए धतूरा बहुत उपयोगी माना गया है.
5) करियर में सफल होने के उपाय :
बहुत समय से करियर में सफल होने का प्रयास कर रहे है और जिसमें लगातार बाधाएं आ रही हो तो सावन के दिनों में रोजाना धतूरा के पुष्प को शिवलिंग पर अपनी मनोकामना को मन ही मन पढ़कर और भगवान शंकर का ध्यान करके चढ़ा दें कहा जाता है कि ऐसा करने से देवों के देव महादेव तक मनोकामना बहुत जल्द पंहुचेगी और जिससे वो पूरा करेंगे.
6) शिवरात्रि पर किए गए उपाय :
जीवन में धन संपत्ति और सुख समृद्धि पाने के लिए शिवरात्रि के दिन निशिता मुहूर्त में पूजा के समय भगवान शिव का ध्यान करके एक धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करें और आधे घंटे के पश्चात शिवलिंग पर चढ़ाए गए धतूरे को कपड़ें में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर मे धन संपत्ति के साथ सुख समृद्धि में भी वृद्धि होगी.
उम्मीद है कि आपको धतूरा के उपाय से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धतूरा किस भगवान को प्रिय है ?
भगवान शिव.
2) धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर धतूरा किसका नाम लेकर चढ़ाना चाहिए ?
हाटकेश्वर महादेव.
3) रोग से मुक्ति पाने के लिए किसका नाम लेकर शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए ?
पुण्यकेश्वर महादेव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.