Devkinandan Thakur | देवकीनन्दन ठाकुरजी महाराज हिंदू पुराण कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु जाने जाते हैं जो कि कई सालों से श्री श्रीमद्भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव पुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं. जिनकी कथा को सुनने के लिए लाखों भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ का जनसैलाब आती हैं उनकेभजन और प्रवचनों को सुनकर आत्मा अंदर से भावविभोर हो जाया करती हैं. देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज राधा सर्वेश्वर जी के परम भक्त होने के साथ ही ये भागवत कथा के महान प्रवक्ता भी है. ये अपने कथाओं में लोगों को सनातन धर्म से जुड़े रहने पर जोर दिया करते हैं इसके अलावा देवकीनंदन ठाकुर जी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स भी है.
आपको बता दें कि पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल, दिव्य और भव्य सनातन यात्रा का आयोजन जगराम गार्डन, यमुना खादर दिल्ली में 15 नवंबर 2024 को किया गया इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के महामंडलेश्वर, संत, कथावाचक एवं सनातन धर्मालंबियों ने अपनी उपस्थिति देकर श्रद्धालुओं के बीच अद्भुत ऊर्जा और आस्था का संचार किया. इस पावन यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा विशेष कर महिलाओं की बड़ी भागीदारी ने इस यात्रा को और भी भव्य प्रदान किया.
सनातन यात्रा का 15 नवंबर को सफल आयोजन होने के पश्चात पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत का भव्य और दिव्य आयोजन 17 नवंबर से 23 नवंबर 2024 के बीच दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे दिल्ली में किया जा रहा है जिसमें दूर – दूर से श्रद्धालुओं का आना हुआ और इस कथा को बहुत ही सरल और सहज शब्दों में वाचते हुए ठाकुरजी महाराज ने कहा भागवत कथा केवल एक धार्मिक कथा नहीं है बल्कि यह हमारी आत्मा को शुद्ध करती है, मन को शांत करती है और हमारे जीवन की सभी समस्याओं का समाधान देती है.
Devkinandan Thakur | पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा :
परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 24 नवंबर से 30 नवंबर मोतीझील ग्राउंड, कानपुर, उत्तर प्रदेश में दोपहर 03 बजे से शाम के 07 तक होने जा रहा है और यह कथा विश्व शांति सेवा समिति कानपुर के द्वारा किया जाएगा इसके अलावा श्रीमद्भागवत कथा से पहले 23 नवंबर 2024 को दोपहर 01 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस कथा में भी बाकी कथाओं की तरह उम्मीद की जा रही है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने के आसार है जिसके लिए सारी व्यवस्थाओं की तैयारी हो चुकी है.
How to reach Kanpur | कथा स्थल कानपुर कैसे पहुँचे :
कथा स्थल मोतीझील ग्राउंड, कानपुर (उत्तर प्रदेश) आप अपनी सुविधा अनुसार अपनी वाहनों के द्वारा आ सकते हैं. रेलमार्ग से आने पर सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन कानपुर रेलवे स्टेशन हैं अगर आप लखनऊ के आ रहे हैं तो कथा स्थल की दूरी मात्र 94 km की दूरी पर है, प्रयागराज से कथा स्थल की दूरी 203 km तो वहीं दिल्ली से कथा स्थल की दूरी 520 km की दूरी पर है लेकिन अगर आप वायुमार्ग से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम हवाई अड्डे कानपुर हवाई हवाई अड्डा है जहां से कथा स्थल मात्र 4 km की दूरी पर है. आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डा से कथा स्तर तक आने के लिए ऑटो रिक्शा और टैक्सी आसानी से मिल जायेंगे.
तो अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथा स्थल पर जरूर पहुंचे और श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और कृतार्थ जरूर करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल कर सके इसके साथ ही ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े रहने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा कहाँ है ?
24 नवंबर 2024 से कानपुर उत्तर प्रदेश में
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा कानपुर में कब से है?
24 नवंबर 2024 से
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.