Shani Mukti Upay | शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता हैं और शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस किसी पर शनिदेव की कृपा हो जाएं तो वह जीवन में उन्नति की ओर बढ़ता ही जाता है तो वही जब शनिदेव का प्रकोप होता है तो जीवन में बाधाएं, आर्थिक संकट, रोग और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव स्वयं भगवान शिव के परम भक्त हैं इसलिए शनिवार के दिन भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा अर्चना करने से शनि प्रकोप से रक्षा होने के साथ ही मुक्ति भी मिलती हैं क्योंकि भगवान शिव शनि को नियंत्रित करने वाले देव हैं इसलिए शनिवार की सुबह शिवलिंग पर ऐसी कुछ चीजों को अर्पित करना चाहिए जो न केवल शनिदेव को ही प्रिय हो बल्कि भगवान शिव भी इन चीजों से प्रसन्न होते हैं मान्यता है कि अगर शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाया जाता है तो शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में स्थिरता भी आती हैं.
जानते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी :
1) सरसों का तेल :
शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान जातकों को हर शनिवार की सुबह शिवलिंग पर सरसों के तेल को चढ़ना चाहिए मान्यता है कि सरसों के तेल को शिवलिंग पर चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं जिससे कि जीवन मे चल रही बेरोजगारी, कार्यस्थल पर साजिश, तरक्की में बाधाएं जैसी परेशानियां दूर होती हैं.
2) दूध :
भगवान शिव के अभिषेक के लिए गाय के कच्चे दूध को बहुत ही पवित्र माना जाता है.शनिवार की सुबह बिना अन्न – जल ग्रहण किए स्नान करने के बाद श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन, आयु और यशवृद्धि होने के साथ ही करियर में अस्थिरता, आत्मविश्वास की कमी और निर्णय लेने में परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं.
3) शहद :
शिवलिंग पर शहद अर्पित करना उन जातकों के लिए लाभदायक सिद्ध होता है जिनकी वाणी से अक्सर रिश्ते बिगड़ते है या फिर व्यापार में ग्राहक नही टिकते हैं मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद को चढ़ाने से वाणी के दोष दूर होते हैं क्योंकि शहद मन को शांत और वाणी को मधुर बनाने का कार्य करता है और इस उपाय को करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिलने के साथ ही इंटरव्यू, मीटिंग, डील आदि कार्य में सफलता प्राप्त होने के साथ जीवन में उन्नति भी होती हैं.
4) काले तिल :
काले तिल को शनि ग्रह का प्रतिनिधि कहा जाता है इसको शिवलिंग पर अर्पित करने से पापों का नाश होने के साथ ही पितृ दोष भी शांत होते हैं इसके अलावा यह भी मान्यता है कि शनिदेव के द्वारा आर्थिक संकट, कोर्ट – कचहरी की परेशानी और जीवन में असफलता जैसी समस्याएं भी शिवलिंग पर काले तिल को चढ़ाने से जीवन में धीरे धीरे गति पकड़ने लगती है जिससे कि मानसिक शांति की प्राप्ति भी होती हैं.
5) नीला पुष्प :
नीला पुष्प शनि ग्रह का रंगधर्म प्रतिनिधि होने के साथ यह भगवान शिव को अतिप्रिय होता है मान्यता है कि नीला पुष्प (अपराजिता या फिर सदाबहार यह दोनों पुष्प भगवान शिव को बहुत ही प्रिय हैं) को शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत ही प्रभावशाली सिद्ध होता है क्योंकि इसको चढ़ाने से शनिदेव की विशेष कृपा मिलने के साथ ही नौकरी में तरक्की मिलने के अलावा व्यवसाय में स्थिरता भी आती है.
उम्मीद है कि आपको शनि प्रकोप से मुक्ति से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शहद को शिवलिंग पर चढ़ाने से कौन सा दोष दूर होता हैं ?
वाणी दोष.
2) शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर क्या अर्पित करें ?
सरसों का तेल.
3) पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं ?
काले तिल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.