Shaniwar Ke Upay | सनातन धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है और इस दिन जातक विशेष रूप से शनिदेव की विशेष पूजा आराधना करने के लिए शनि मंदिर जाते हैं मान्यता है कि इससे शनि देव की कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति होने के साथ ही जीवन में आने वाली कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि दोष से मुक्ति पाने और धन – संपत्ति को बढ़ाने के कई असरदार उपायों को बताएं गए हैं विशेषकर शनिवार के दिन काली मिर्च के कुछ प्रभावशाली उपायों को बताया गया है जिनको विधिपूर्वक अपनाया जाए तो न केवल शनि दोष से ही नही बल्कि सोई किस्मत भी चमक सकती हैं.
जानते हैं शनिवार के दिन के काली मिर्च के उपाय :
Adopt these remedies of black pepper on Saturday to get rid of Shani Dosh and increase wealth and prosperity.
1) रुके हुए काम में सफलता के उपाय :
जीवन में अगर जरूरी काम में बार – बार रुकावट आती रहती हो या फिर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने के साथ इस उपाय को कर सकते है इसके लिए काले रंग के साफ कपड़े में सात (7) काली मिर्च और एक रुपये के सिक्के को रखकर इसको शनि मंदिर में चढ़ाकर विधिवत शनिदेव की पूजा करने के बाद इस पोटली को वापस अपने घर के मंदिर में रख दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन की बाधाएं दूर होने के साथ रुके हुए कामों में सफलता भी मिलने लगती हैं.
2) शनि दोष से मुक्ति पाने के उपाय :
शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए सात तरह के अलग-अलग अनाज को अपने सिर के ऊपर से घुमाएं और इसके पश्चात काली मिर्च कुछ दाने को लेकर उन्हें भी सिर के ऊपर से घुमाकर सभी चीजों को अपने माथे पर लगाएं और फिर पैर के अंगूठे को स्पर्श कराके सभी अनाज और काली मिर्च को ले जाकर बहते हुए नदी में प्रवाहित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से शनि दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में नकारात्मकता दूर होती हैं जिससे कि जीवन में सकारात्मकता आती हैं.
3) घर से दरिद्रता और क्लेश दूर करने के उपाय :
शनिवार के दिन शनिदेव के साथ पीपल वृक्ष की पूजा करने का विशेष महत्व होता है ऐसे में घर से दरिद्रता दूर करने के लिए सूर्यास्त के समय पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल के दीपक में काली मिर्च के कुछ दाने को डालकर जला दें माना जाता है कि उस उपाय को करने से घर से क्लेश दूर होकर शांति का वातावरण बना रहता है इसके अलावा इस उपाय को करने से जीवन में तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं.
4) जीवन में सुख – समृद्धि पाने के उपाय :
जीवन में सुख – समृद्धि बनाएं रखने के लिए शनिवार की शाम एक पात्र (मिट्टी या फिर अपनी सुविधानुसार) में सात या फिर ग्यारह काली मिर्च के दाने और दो तेजपत्ते डालकर जलाकर इसके धुंए को पूरे घर में फैलाएं और पात्र को घर के किसी कोने में रखकर दूसरे दिन किसी बहते हुए पानी में इस पात्र को प्रवाहित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं जिससे कि आर्थिक तंगी दूर होने के साथ करियर और कारोबार में भी तरक्की मिलती हैं.
5) नजर दोष को दूर करने के उपाय :
अगर परिवार के किसी सदस्य या फिर आप स्वयं भी नजर दोष का सामना कर रहें है तो शनिवार के दिन एक बर्तन में सरसों तेल लेकर इसमें सात काली मिर्च के दाने डालकर फिर इसमें अपनी छाया देखकर इस तेल और काली मिर्च को किसी शनि मंदिर में दान कर दें माना जाता है कि इस आसान उपाय को करने से नजर दोष दूर होने के साथ ही शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का दुष्प्रभाव कम होने लगता है और धन संपत्ति में भी बढ़ोतरी होने लगती हैं.
उम्मीद है कि आपको शनिवार के दिन काली मिर्च के उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शनिवार का दिन किस देवता को समर्पित होता हैं ?
शनिदेव.
2) शनिवार के दिन किस वृक्ष की पूजा करने का विशेष महत्व होता हैं ?
पीपल वृक्ष.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.