Pandit Pradeep Mishra | उत्तर प्रदेश की पावन धरा फिरोजाबाद में पंडित प्रदीप मिश्राजी के सानिध्य में सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 के बीच होने जा रही हैं जिसकी तैयारी बहुत ही युद्ध स्तर पर समिति के द्वारा किया जा रहा है क्योंकि इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इसमें राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश से शिवभक्त और श्रद्धालुओं के शामिल होंगे वैसे पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से कथा सुनने के लिए कथा स्थल और पंडाल में लाखों की संख्या में शिव भक्तों का कुंभ जैसा सैलाब उमड़ती कि अगर किसी को पंडालों में जगह नहीं मिल पाती तो वह अपनी सुविधानुसार जगह बनाकर शिवमहापुराण कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनाते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्राजी कथा के माध्यम से भक्तों को अपने काम को मेहनत के साथ करने और भगवान शिव के प्रति अपनी दृढ़ विश्वास और भरोसे को बनाए रखने को कहते हैं कि भगवान शिव को अपना पिता बनाओ वह आपको हर कष्ट से मुक्त करेगा आपकी हर समस्या को दूर करेगा क्योंकि वह सुनता है इसलिए अपने विश्वास को बनाए रखो. आपको बता दें कि हापुड़ उत्तर प्रदेश में ही पांच दिवसीय हनुमान शिव महापुराण की कथा 05 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2024 के बीच चल रही हैं. पंडित प्रदीप मिश्राजी ने बहुत ही सरल और सहज शब्दों में शिव महापुराण कथा को वाचते हुए कहा कि – नवरात्रि में माता को चुनरी चढ़ाने से पहले अपने घर की माता का आदर करना आरंभ कर दो, माता को भोग लगाने से पहले अपने माता – पिता का सम्मान करना आरंभ करो, घर के बुजुर्गों का आदर करना आरंभ करो तो माता रानी की भी बड़ी कृपा करेंगी.
Pandit Pradeep Mishra | जानते हैं फिरोजाबाद में होने वाली कथा के बारे में विस्तार से :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा 14 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 दोपहर 02 बजे से 05 बजे के बीच माँ वैष्णो देवी, देवी सायनी गेल कार्यालय के पास आयोजित की जाएगी. यह शिव महापुराण की कथा श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा फिरोजाबाद में किया जाएगा और यह कथा “श्री महाकाल शिव महापुराण” के नाम से किया जाएगा जिसमें महाकाल बाबा की महत्ता को गुरदेव अपनी कथा के माध्यम से करेंगे. इस कथा को लेकर आयोजक श्री शिवम गुप्ता व पार्षद अजय गुप्ता ने काफी उत्साहित होकर बताया कि 3100 सौभाग्यवती महिलाएं कलश यात्रा 13 अक्टूबर को वैष्णो देवी धाम उसायनी मंदिर से कथा स्थल तक निकलेंगी इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं और शिव भक्तों के ठहरने व खाने पीने के व्यवस्था के अलावा पार्किंग , सुरक्षा और कथा पंडाल में आये सभी भक्तों के स्वास्थ्य को देखते हुए मिनी हॉस्पिटल की भी व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा जिससे कि किसी भी शिव भक्त को कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.
कथा | श्री महाकाल शिव महापुराण |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री शिवम गुप्ता व पार्षद अजय गुप्ता |
कथा की तिथि | 14 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से 05 बजे |
कथा का स्थान | माँ वैष्णो देवी, देवी सायनी गेल कार्यालय के पास, फिरोजाबाद |
How to Reach Firozabad | कथा स्थल फिरोजाबाद कैसे पहुंचे :
कथा स्थल आप अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं. कथा स्थल का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद हैं जो कि कथा स्थल से मात्र 14 km की दूरी पर है यहां से आपको ऑटो व ई रिक्शाआसानी से मिल जाएगी. अगर आप लखनऊ से आ रहें हैं तो फिरोजाबाद से 300 km की दूरी पर है तो वहीं दिल्ली से 260 km की दूरी, मथुरा से 100 km की दूरी और आगरा से 45 km की दूरी पर कथा स्थल है तो आप अपने सुविधानुसार अपने वाहनों के माध्यम से फिर अन्य माध्यमों से भी पहुंच सकते हैं.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो अवश्य कथा स्थल पहुंचकर कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि इस कथा के बारे में उन सभी को भी जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लिखो पढ़ने के लिए जुड़े madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) फिरोजाबाद में आयोजित शिव महापुराण किस नाम से होगा ?
श्री महाकाल शिव महापुराण.
2) फिरोजाबाद में शिव महापुराण कब से कब तक होगा ?
14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024.
3) किसके मुखारविंद से फिरोजाबाद में शिव महापुराण कथा की जायेगी ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले)
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.