Pandit Pradeep Mishra | उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि हापुड़ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सानिध्य में पांच दिवसीय 05 अक्टूबर से 09 अक्टूबर श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में शिव भक्तों और श्रद्धालुओं के आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है क्योकि पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से कही गई शिवमहापुराण कथा को सुनने के लिए दूर दूर से यहां तक कि दूसरे राज्यों और प्रांतों से भी शिव भक्तों का सैलाब उमड़ती हैं. गुरुदेव अपनी वाणी के माध्यम से अपने भक्तों के जीवन में परिवर्तन लाते हैं और उन्हें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देने के साथ ही पंडित प्रदीप मिश्राजी जीवन को सुखी बनाने के लिए छोटे-छोटे उपाय को बताने के साथ ही अपनी हर कथा में सनातन धर्म के प्रति विश्वास जागते हैं और कोई भी किसी भी तरह की समस्या हो तो एक ही मूल मंत्र का आगाज करते हैं “एक लोटा जल सारी समस्या का हाल “.
आपको यहां बता दे इस बार श्राद्ध पक्ष में पंडित प्रदीप मिश्राजी के सानिध्य में दो राज्यों में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन जिसमें छत्तीसगढ़ की धमतरी और महाराष्ट्र की नांदगांव में किया गया श्राद्ध पक्ष में शिव महापुराण की महत्ता को जानते हुए इन दोनों जगह में लाखों संख्या में श्रद्धालु आकर अपने पितरों की तस्वीरों को लेकर कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनाया और पंडित प्रदीप मिश्राजी भी श्राद्ध पक्ष में कथा को बहुत ही सहज और सरल शब्दों में वाचते हुए कहा कि अगर आप अपने पितरों या पूर्वजों को गयाजी छोड़ आए चाहे ब्रह्म कपाली बद्री नारायण कर आये या पितरों को हरिद्वार प्रयागराज छोड़ आये हो लेकिन पितृ पक्ष में जब भी सोलह दिन आए तो महादेव को एक लोटा जल चढ़ाएं जिससे अपने पूर्वजों को भी उसका भाग प्राप्त हो और हो सके तो पितृ पक्ष में बन सकें किसी भूखे को भोजन कराने का प्रयास करिए.
Pandit Pradeep Mishra | आइए जानते हैं हापुड़ में होने वाली शिव महापुराण कथा को विस्तार से :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से 05 अक्टूबर से 09 अक्टूबर को शिव महापुराण कथा होने वाली है जिसमें पहले दिन की कथा का समय दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच होगा तो बाकी दिन की कथा दोपहर 02 बजे से 05 बजे के बीच होगा. यह कथा जेएमएस ग्रुप इंस्टीट्यूट एनएच बायपास हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जायेगी और यह कथा श्री शिव महापुराण कथा सेवा समिति के द्वारा की जा रही हैं जिसके मुख्य आयोजक श्री हरेंद्र सिंह चौधरी और श्रीमती ऋतु चौधरी हैं. इस कथा को लेकर समिति और आयोजक ने बताया कि बारिश को देखकर वॉटरप्रूफ बड़े बड़े पंडालों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगभग एक से डेढ़ लाख के शिव भक्त आराम से शिवकथा को सुन सकेंगे इसके साथ ही यहां पर रहने और खाने की व्यवस्था करने के अलावा चिकित्सा व्यवस्था, प्रशासन व्यवस्था भी बेहतर की गई हैं जिससे कि किसी भी भक्त को कोई भी परेशानियों से सामना करना नहीं पड़ें.
How to Reach Hapur, U.P. | आइए जान लेते हैं कि कथा स्थल हापुड़ कैसे पहुंचे :
इस शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए आप अपनी सुविधानुसार आ सकते हैं लेकिन अगर आप रेल मार्ग से आ रहे तो आपको बता दें कि सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हापुड़ हैं जो कि कथा स्थल से मात्र 6 km की दूरी पर है और गाज़ियाबाद से दूरी 36 km, दिल्ली की दूरी 60 km, मेरठ की दूरी 29 km तो यहीं बुलन्दशहर से कथा स्थल की दूरी 40 km पर है तो आप कथा स्थल अपनी वाहन के द्वारा भी आ सकते हैं.
अगर आप इन क्षेत्रो के आसपास रहते हैं तो अवश्य कथा स्थल पंहुचकर कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाएं .
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि इस कथा के बारे में उन सभी को भी जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सकें और ऐसे ही सनातन समाचार जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हापुड़ में शिव महापुराण की कथा कब से कब तक है ?
05 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक.
2) हापुड़ में आयोजित शिव महापुराण कथा किस समिति के द्वारा किया जा रहा है ?
श्री शिवमहापुराण कथा सेवा समिति.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.