Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्राजी जिनको सीहोर वाले बाबा के नाम से जाना जाता है और वर्तमान समय के एक ऐसे कथावाचक हैं जिनको सुनने के लिए देश के कोने – कोने से शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ती है लेकिन इस बार इनकी कथा देश ही नहीं विदेश में सुनी जा सकती है क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से श्रीलंका में पहली बार होने जा रही है श्री शिवमहापुराण का पांच दिवसीय दिव्य वैदिक अनुष्ठान 04 नवंबर से 08 नवंबर 2025 को और यह कथा दैनिक भास्कर के सहयोग से किया जाएगा और इस कथा का उद्देश्य है श्रीलंका में बसे भारतीयों को भगवान शिव के प्रति विश्वास को जगाना.
आपको बता दें कि परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी की विदेश की यह दूसरी कथा है इससे पहले इन्होंने पिछले साल 09 से 11 दिसंबर 2024 तक दुबई में श्री त्रिवेणी शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया था और यह कथा विट्ठलेश सेवा समिति, सीहोर द्वारा किया गया था जिसमें दुबई में रहने वाले भारतीयों के साथ – साथ विदेशों ने भी भगवान शिव की महिमा का गुणगान करके अपने जीवन को धन्य और सार्थक बनाया.
जानते हैं कोलंबो, श्रीलंका में होने वाली श्री शिवमहापुराण कथा के बारे में विस्तार से :
जहां प्रभु श्रीराम ने फहराया बुराई पर अच्छाई का विजय ध्वज और जहां शिव स्वयं स्थापित हुए, वहीं अब होगी शिवभक्ति की गूंज और शिव महिमा की लहर परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से श्रीलंका में पहली बार पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण का दिव्य वैदिक आयोजन 04 नवंबर से 08 नवंबर 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे तक किया जाएगा और यह कथा दैनिक भास्कर के सहयोग से किया जा रहा है इस कथा का मुख्य उद्देश्य है विदेशों में शिव के विश्वास का डंका बजाना और सनातन धर्म को विदेशों में भी आगे बढ़ाना.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
कथा की तिथि | 04 नवंबर से 08 नवंबर 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | कोलंबो, श्रीलंका |
इस दिव्य श्री शिवमहापुराण की कथा और देवों के देव महादेव की महिमा का गुणगान का सीधा प्रसारण सभी शिव भक्तजन और श्रद्धालु आस्था चैनल के द्वारा या फिर पंडित प्रदीप मिश्राजी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूज्य गुरुदेव की अमृतवाणी का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें.
उम्मीद है कि आप सभी को सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए जिसे कि वह भी इस कथा का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाएं.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.