Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के पावन सानिध्य में बिहार की पवित्र भूमि सिंहेश्वर में श्री शिवमहापुराण की सात दिवसीय कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 को होने जा रही हैं. इस कथा को सफल बनाने के लिए कथा आयोजक और समिति की ओर से बहुत ही जोर शोर से तैयारी चल रही हैं क्योंकि इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस कथा में बिहार के रहवासी ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के शिव भक्तों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब जुटाएंगे.
आपको बता दें कि बिहार में बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर स्थान की महिमा अद्भुत और निराली है. यह बिहार के मधेपुरा जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर भगवान शिव का देव शिवलिंग स्थापित है जो ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है यह वही पावन भूमि है जहां राजा दशरथ को पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण हुई थी यहां लाखों श्रद्धालु संतान प्राप्ति की मनोकामना लिए बार-बार सिंहेश्वर महादेव के दरबार पहुंचते हैं. सिंहेश्वर महादेव के प्रति लोगों की आस्था है कि बाबा के दरबार से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटा हैं, बाबा सिंहेश्वर सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
जानते हैं सिंहेश्वर बिहार में होने वाली कथा के बारे में विस्तार से :
परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन सिंहेश्वर स्थान, मधेपुरा बिहार में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच किया जाएगा. यह कथा गौरीशंकर समिति सिंहेश्वर के द्वारा किया कराया जा रहा है और इस कथा को सफल और दिव्य बनाने के लिए आयोजन समिति की ओर से बहुत ही बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है खासकर गर्मी के मौसम को देखकर ताकि किसी भी शिवभक्तों को किसी भी तरह की परेशानियों से गुजरना नहीं पड़ें.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | गौरीशंकर समिति सिंहेश्वर |
कथा की तिथि | 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | सिंहेश्वर स्थान, मधेपुरा बिहार |
जानते हैं कि कथा स्थल सिंहेश्वर कैसे पंहुचे :
कथा स्थल सिंहेश्वर स्थान, मधेपुरा आप अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन दौराम मधेपुरा हैं जहां से कथा स्थल की दूरी 08 km की दूरी तो वहीं सहरसा से कथा स्थल की दूरी 28 km हैं लेकिन अगर आप वायुमार्ग से आ रहें हैं तो सबसे निकटतम हवाई अड्डा दरभंगा हवाई अड्डा जो कि कथा स्थल से दूरी 160 km की दूरी पर है वैसे आप सड़क मार्ग से भी आसानी से कथा स्थल पहुँच सकते हैं.
आप सभी इस दिव्य शिवमहापुराण कथा में शामिल होकर और सिंहेश्वर महादेव के दर्शन करके अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आप सभी को सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल बना सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.