Devkinandan Thakur | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य और श्रीमुख से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन बिहार की पवित्र भूमि बक्सर में 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 को होनी जा रही हैं. इस ऐतिहासिक कथा में बक्सर के स्थानीय श्रद्धालुओं सहित देश भर के श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन भी सक्रिय रूप से जुड़ चुके हैं.
आपको बता दें कि बिहार राज्य का बक्सर जिला प्राचीन काल से प्रख्यात संतों की तपोस्थली, पुराणों के अनुसार देवताओं और दानवों की युद्धभूमि के रूप में प्रसिद्ध होने के साथ ही यही गुरु विश्वामित्र का आश्रम हैं जहां त्रेतायुग में राम और लक्ष्मण ने महर्षि विश्वामित्र और 88 हजार ऋषि मुनियों के द्वारा किये यज्ञ को राक्षसी ताड़का के साथ सुबाहु सहित कई राक्षसों का वध करके सफलतापूर्वक संपन्न कराया था. बक्सर को लघु काशी भी कहा जाता हैं क्योंकि काशी के बाद केवल बक्सर में ही पतित पावनी गंगा उत्तरायणी बहती है और इसी गंगा किनारे भगवान राम ने स्वयं अपने हाथों से शिवलिंग की स्थापना किया जिससे उनको ताड़का वध करने से ब्रह्म दोष से मुक्ति मिला और यह शिवलिंग आज रामेश्वरनाथ शिवलिंग नाम से प्रचलित हैं.
देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा के बारे में :
परम् पूज्य संत “धर्मरत्न” श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 को आईटीआई परिसर बक्सर में प्रतिदिन दोपहर 03 : 30 से शाम के 07 बजे किया जाएगा. इस कथा के मुख्य आयोजक भाजपा नेता श्री विजय कुमार मिश्र जी हैं और उन्होंने इस कथा के बारे में बताया कि इस कथा का आरंभ 09 अप्रैल को कलश यात्रा, भागवत महात्म्य और व्यास नारद संवाद से होगा इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म के उत्थान के लिए एकजुट होना है, और हम चाहते हैं कि हर जाति और वर्ग से ऊपर उठकर सभी लोग इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनें इसके अलावा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र भी शामिल हैं.
कथा | श्रीमद्भागवत कथा |
कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
कथा की तिथि | 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 |
कथा का समय | दोपहर 03:30 बजे से 07 बजे के बीच |
कथा का स्थान | आईटीआई परिसर बक्सर, बिहार में |
कथा स्थल बक्सर, बिहार कैसे पहुंचा जाएं :
कथा स्थल आईटीआई परिसर बक्सर, बिहार आप सड़कमार्ग, रेलमार्ग और वायुमार्ग के माध्यम से पहुँच सकते हैं अगर आप वायुमार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे निकटतम हवाई अड्डा जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं जहां से कथा स्थल की दूरी 124 km है लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन बक्सर जंक्शन हैं जहां से कथा स्थल की दूरी 35 km हैं आपको हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन से कथा स्थल जाने के लिए आसानी से वाहन मिल जायेंगे वैसे आप सड़कमार्ग से भी आ सकते हैं क्योंकि बक्सर सभी राज्यों से सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है.
तो चलिए इस कथा में हम सभी शामिल होकर और संतो की तपोभूमि का दर्शन करके अपने जीवन को सार्थक करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सकें और वह भी अपने जीवन को सार्थक कर सकें और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.