Signs of Pitra Dosha | हिंदू धर्म में पितरों को देवताओं के समान ही स्थान दिया गया है और देव पूजा और पितरों की पूजा को एक जैसा माना गया है. पितरों को लेकर धार्मिक मान्यता है कि मरणोपरांत पितृ अपनी कृपा दृष्टि परिवार पर बनाए रखते हैं और प्रसन्न होने पर परिवार को सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी दिया करते हैं लेकिन अगर किसी कारणवश पितृ नाराज जो जाएं तो जीवन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है यही कारण है कि पितरों को प्रसन्नता के लिए श्राद्ध पक्ष में तर्पण व दान आदि किए जाते हैं.
शास्त्रों और पुराणों में कुछ ऐसी घटनाओं का उल्लेख किया गया है जो पितरों पितरों की नाराजगी का संकेत दिया करते हैं अगर घर में पितरों की नाराजगी के ये संकेत मिलें तो पितरों को प्रसन्न करने का सबसे सही समय पितृ पक्ष को माना गया है क्योंकि पितृ पक्ष वो समय होता है जब पूर्वज धरती पर आते हैं और तर्पण आदि से प्रसन्न होकर परिवार को आशीर्वाद देते हैं.
Signs of Pitra Dosha | आइए जानते हैं पितरों के नाराजगी से मिलने वाले संकेत को :
1) खाने में बाल निकलना :
खाना खाने के समय कभीकभार बाल निकलना आम बात है किंतु अक्सर यह घटना होने लगे यहां तक कि होटल या फिर रेस्टोरेंट के खाने में से बाल निकलता है तो यह पितृ दोष का संकेत है या फिर कुंडली में ग्रहों की नीच स्थिति के साथ ही पितरों के रूठने का भी संकेत हैं.
2) घर में बदबू या दुर्गंध का आना :
घर में साफ सफाई करने के बाद भी अगर घर से बदबू आने लगे लेकिन यह पता नहीं चले कि आखिर बदबू या दुर्गंध कहां से आ रही है तो यह संकेत पितरों की नाराजगी की ओर इशारा करती है.
3) घर में पीपल के पौधे का उगना :
पीपल के पौधें को हिंदू धर्म मे बहुत ही पवित्र माना गया है और इसकी पूजा करने का विधान भी है किंतु इस पौधें को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है अगर घर में पीपल का पौधा अचानक से घर के किसी कोने में निकल जाए तो पितरों की नाराजगी का संकेत हैं.
4) सपनों में पितरों का आना :
परिवार के किसी भी सदस्य को सपनें में बार बार रोते हुए या फिर दुखी पूर्वज दिखाई दे तो सचेत हो जाएं क्योंकि इस तरह के सपनें को शुभ नहीं माना जाता और यह संकेत भी पितरों की नाराजगी को दर्शाता है.
5) शुभ और मांगलिक कार्य में अड़चन :
शुभ व मांगलिक कार्य के अवसर पर कुछ अशुभ घटनाओं का घटित होना पितरों की नाराजगी का संकेत है और यह इस ओर इशारा करती है कि पितृ अंसतुष्ट हैं.
6) घर में किसी सदस्य का कुंवारा रहना :
घर में पितरों की नाराजगी से घर के किसी सदस्य का विवाह नहीं हो पाता है विशेषकर जब परिवार में ऐसे सदस्य की मृत्यु हुई हो जो कुंवारा हो.
7) भय और चिंता सताना :
अगर परिवार के किसी भी सदस्य को अक्सर अनजाना भय सताता रहें या फिर हमेशा खुद को चिंता में घिरा हुआ महसूस करने लगे तो इसका पितरों की नाराजगी का संकेत के साथ पितृ दोष की ओर भी इशारा करता है.
अगर आपके घर में इस प्रकार की कोई भी घटना हो रही हैं तो यह आपके पितरों की नाराजगी के संकेत की ओर इशारा करती है ऐसे में आपको पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करने की आवश्यकता है.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पितरों को प्रसन्न करने के लिए कौन सा दिन होता हैं ?
पितृ पक्ष.
2) घर में पीपल पौधें का उगना क्या संकेत देती हैं ?
पितरों की नाराजगी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.