Supari Ke Upay | हिंदू धर्म में सुपारी का बहुत महत्व है शास्त्रों में इसे पूजनीय माना जाता हैं मान्यता है कि सुपारी (Benefits of Betel Nut) को गणेशजी का स्वरूप माना जाता है और जब पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर पूजन किया जाता हैं तो अखंडित सुपारी गौरी गणेश का रूप बन जाती हैं यही कारण है कि अक्सर पूजा में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं इसके अलावा सुपारी के कई तरह के उपायों को बताया गया है जिनको अपनाकर जीवन की कई परेशानियों दूर हो जाती हैं.
Supari Ke Upay / Totke | आइए जानते हैं सुपारी के अचूक और आसान उपाय को :
1) कार्य सिद्धि के लिए उपाय :
किसी जरूरी कार्य पर जाने से पहले सुपारी (Betel Nut) और दो लौंग को लाल कपड़े में बांधकर भगवान गणेशजी को चढ़ाकर ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें फिर इस कपड़े को अपने साथ लेकर चले जाएं माना जाता है कि इस उपाय को करने से रुके हुए कार्य बनने लगते हैं और किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आती.
2) नौकरी और करोबार में तरक्की के उपाय :
नौकरी में उन्नति और करोबार में तरक्की के लिए शनिवार की रात को पीपल वृक्ष की पूजा करके सुपारी और एक सिक्का अर्पित कर दें और अगले दिन सुबह में पीपल वृक्ष से एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर धन रखने के स्थान पर रख दें मान्यता है कि इस उपाय को करने से कारोबार में बढ़ोतरी होने के साथ ही करियर में उन्नति मिलेगी.
3) शादी में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय :
शादी में देरी हो रही हो या फिर सही जीवनसाथी नही मिल रहा हो तो एक सुपारी (Betel Nuts ke Upay) पर अबीर लगाकर चांदी के डिब्बे में रखने के बाद उसको पूर्णिमा की रात्रि में घर की पूजा स्थल पर स्थापित कर दे कहा जाता हैं कि इस उपाय को करने से शादी की बाधा बहुत जल्द दूर हो जाती हैं.
4) आर्थिक समस्या से मुक्ति के पाने के उपाय :
आर्थिक तंगी हो रही हो या फिर कर्ज से दबे हुए हो तो इसके लिए भगवान गणेश की पूजा सुपारी के साथ पूरे विधि विधान से करने के बाद इस सुपारी को लाल या पीले कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान या फिर तिजोरी में रख दें इससे आर्थिक समस्याएं दूर होने के साथ कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी.
5) बिगड़े काम बनने के उपाय :
लंबे समय से अटके काम में कामयाबी प्राप्त करने के लिए देसी घी में लाल सिंदूर को मिलाकर पान के पत्ते पर स्वस्तिक बनाकर उस पर कलावे में लपटी हुई सुपारी को रखे और बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने के बाद इन सभी को एक लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थल पर रख दें और रोजाना इनकी पूजा करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं और किसी भी कार्य में बाधा नहीं आएगी.
6) बुरी नजर से छुटकारा पाने के उपाय :
किसी को अगर बुरी नजर लग गई हो तो सुपारी को सात (7) बार उस व्यक्ति के सिर से उतारकर हवन कुंड में जला दें माना जाता है कि सुपारी का यह उपाय नजरदोष दूर करने में कारगर होने के साथ ही इस उपाय से आने वाली बलाएं टल जाया करती हैं.
7) रुके हुए काम के लिए उपाय :
बहुत प्रयास करने के बाद भी काम रुक रहा हो तो अपने पर्स में दो लौंग और एक सुपारी को रख लें और काम के दौरान लौंग को मुंह में रख लें और सुपारी को किसी मंदिर में चढ़ा दें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को आजमाने से कार्य में आ रही बाधा बहुत जल्दी दूर हो जाती हैं.
8) धन लाभ के उपाय :
पूजा के दौरान खड़ी सुपारी का उपयोग करके फिर पूजा समाप्ति के बाद इस सुपारी को लॉकर में या फिर तिजोरी में जहां धन रखा जाता है वहां रख देना चाहिए मान्यता है कि यह उपाय घर में धन लाने वाला टोटका होता हैं.
सुपारी से जुड़े इन उपायों को अपनाने से हरेक परेशानियों से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में कामयाबी भी मिलेगी.
उम्मीद है कि आपको सुपारी से जुड़े उपायों का लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
शास्त्रों में सुपारी को किसका स्वरूप माना गया है ?
भगवान गणेश.
कार्य सिद्धि के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ गं गणपतये नमः.
नौकरी में उन्नति के लिए शनिवार की रात किस वृक्ष की पूजा करनी चाहिए ?
पीपल वृक्ष.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.