Vastu Tips For Home | अक्सर यह शिकायत होती है कि बहुत मेहनत करके पैसा कमाएं जाने के बाद वह पैसा घर में ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी गई हर एक चीज में एक ऊर्जा मौजूद रहती हैं इन चीजों में कुछ चीजें घर में सकारात्मक प्रभाव लाती है तो कुछ चीजें से नकारात्मक ऊर्जा भी निकलती है और इन्हीं नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से घर की तरक्की रुक जाया करती हैं जिससे घर में पैसों की तंगी रहती हैं, धन संचय नहीं हो पाता है और खर्च बढ़ जाने से घर के सदस्य को परेशानियां उठानी पड़ती है. घर में रखे कुछ चीजों से घर मे मौजूद नकारात्मकता को पहचान सकते हैं क्योंकि घर में रखे गए कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं जिससे समय रहते ठीक करना आवश्यक होता है.
Vastu Tips For House | आइए जानते हैं घर मे पैसा नही टिकने का कारण कौन सी चीजें होती हैं :
1) तिजोरी की सही दिशा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार पैसे रखने की तिजोरी को सही दिशा में होना बहुत आवश्यक होता हैं अगर पैसे रखने की अलमारी या तिजोरी गलत दिशा की ओर खुले तो धन घर में टिकता है इसलिए तिजोरी या फिर पैसे रखने की अलमारी को ऐसे रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा की ओर खुले क्योकि वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कही जाती हैं और इससे फिजूल खर्चों में कमी आने के साथ ही घर में धन संचय होने लगता है.
2) कबूतर का घोंसला :
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में कबूतर का घोंसला बना रहता है तो उस घर में दरिद्रता आती है क्योंकि कबूतर को राहु का प्रतीक माना जाता हैं. घर में कबूतर का अंडा फूटना आर्थिक समस्या का सूचक माना गया है इसलिए कबूतर को घर में कभी भी कहीं भी कोई घोंसला बनाने नहीं देना चाहिए.
3) नल से टपकता पानी :
जिन घर में नल से पानी टपकता रहता है या फिर हर समय पानी बहता रहता है वास्तु शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के घर में पैसा नहीं टिकता हैं क्योंकि माना जाता है कि पानी की तरह ही पैसा भी बहता चला जाता हैं इसलिए घर के नल को हमेशा बंद रखे और पानी का जितना आवश्यक हो उतना ही उपभोग रखें घर मे नल टूटने के कारण पानी टपक रहा हो तो उसे फौरन ठीक करवाना चाहिए.
4) कबाड़ :
घर में कबाड़ रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जिसके कारण धन सम्बंधित समस्याएं होने लगती हैं क्योंकि माता लक्ष्मी उस घर में वास नहीं करती हैं जिस घर में कबाड़ रखा हुआ है इसलिए कबाड़ को जितना जल्दी हो सके घर से बाहर कर दें और इसके अलावा घर की छत पर कभी भी कूड़ा इकट्ठा होने नहीं देना चाहिए.
5) कांटेदार पौधे :
वास्तु शास्त्र में घर में लगाएं जाने वाले पेड़ पौधे को लेकर कुछ नियम को बताए गए हैं और जिसके अनुसार घर के आंगन या फिर छत पर कभी भी कांटे वाले पौधें को नही लगाना चाहिए क्योंकि कांटेदार पौधे घर में आर्थिक संकट पैदा करती हैं इसलिए कांटेदार पौधे को घर में कहीं पर नहीं लगाना चाहिए.
6) सूखे हुए फूल :
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर में कभी भी सूखे फूल या फिर माला को नहीं रखें क्योंकि घर में बासी, सूखे फूल माला को रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे घर में गरीबी आती हैं इसलिए सूखे और बासी फूलों को पूजा घर में नहीं रखना चाहिए.
7) जाले :
घर में लगे जाले नकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. कहा जाता हैं कि जिस घर में जाले लगे होते है उस घर में लक्ष्मी माता कभी नहीं टिकती हैं इसलिए समय समय पर जालों को हटाते रहना चाहिए मान्यता है कि जिस घर में जाले लगे हो तो उस घर के सदस्यों के बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं.
8) झाडू :
झाडू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए वास्तु के अनुसार झाडू को हमेशा ऐसी स्थान पर रखें जहां पर किसी की नजर आसानी से नही पहुंच सकें इसके साथ घर में झाड़ू को को कभी भी खड़ा करके नही रखें जिन घरों में झाड़ू से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया जाता हैं उस घर में आर्थिक तंगी की समस्या आती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
कबूतर किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
राहू
वास्तु में उत्तर दिशा को किसकी दिशा मानी गई हैं ?
कुबेर की.
घर में लगे जाले किसका स्त्रोत माना जाता है ?
नकारात्मक ऊर्जा.
झाडू किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
लक्ष्मी माता.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.