Tambe ke lote ke upay | शास्त्रों में तांबा को बहुत शुभ और पवित्र धातु माना गया है. जितना तांबे के लोटे से पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है ठीक ऐसे ही तांबे के लोटे से सूर्य भगवान को नियमित रूप से अर्ध्य देने से कुंडली में स्थित सूर्य के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलने के साथ ही अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम कर देता है. ज्योतिष शास्त्र में तांबे के लोटे से जुड़े कुछ विशेष उपाय को बताएं गए हैं जिनको करने से मान सम्मान और सुख समृद्धि में वृद्धि होने के अलावा यह आर्थिक तंगी नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करने में मदद करता है.
Tambe ke lote ke upay | तांबे के लोटे के उपाय जिनसे प्राप्त करें माता लक्ष्मी की विशेष कृपा :
1) आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के उपाय :
अगर आर्थिक स्थिति कमजोर हो जिससे पैसों की तंगी बनी रहे तो तांबे के लोटे (Tambe ke lote) में जल भर कर रोजाना सूर्य देव को अर्ध्य लगातार चालीस (40) दिनों तक दे मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं.
2) मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के उपाय :
रोजाना सोने से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर सिरहाने रखें और सुबह उठकर इस जल को घर में मौजूद किसी पेड़ पौधे में डाल दें माना जाता है कि ऐसा करने से मानसिक तनाव से निजात मिलने के साथ ही नकारात्मकता दूर होती हैं.
3) काम में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय :
अगर काम में बार बार रुकावट आ रही हो, काम पूरा नहीं हो रहा है या फिर काम में सफलता नहीं मिल रही हैं तो तांबे के लोटे में जल के साथ चुटकी भर सिंदूर डाल कर सोते समय बगल में रख दे और सुबह उठकर इस पानी को तुलसी में चढ़ाये माना जाता है कि ऐसा करने से काम में आने वाली बाधा दूर होकर काम बनने लगता हैं.
4) कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति मजबूत करने के उपाय :
कुंडली में अगर मंगल और सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो तांबे के लोटे में जल लेकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर देना चाहिए मान्यता है कि इस उपाय को करने से लाभ मिलता है लेकिन अगर यह उपाय धनु और मीन राशि के जातक किया करें तो उनको विशेष फलों की प्राप्ति होती हैं.
5) कलह क्लेश दूर करने के उपाय :
अगर घर में बिना किसी कारण के कलह क्लेश होता रहता है तो रोजाना तांबे के लोटे में जल भरकर तुलसी के पौधे में अर्पित कर दें मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ने के साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती हैं.
6) वास्तु दोष से मुक्ति पाने के उपाय :
वास्तु दोष से निजात पाने के लिए रात में सोने से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर सिरहाने में रख दें और सुबह उठकर इस जल को शमी के पेड़ में अर्पित करें माना गया है इस उपाय को आजमाने से वास्तु दोष दूर हो जाता हैं.
7) नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय :
नियमित रूप से सोने से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने के नजदीक रखकर सो जाएं और सुबह उठकर इस जल को घर में लगे किसी पौधे में डाल दें कहा जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक, मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगी और साथ मे इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाती हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं.
अगर आपको बिना किसी कारण के मुश्किलें और समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है या फिर कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति मजबूत नहीं है तो यहां बताई गई उपायों को अवश्य अपनाएं.
उम्मीद है कि आपको उपायों से जुड़ा हुआ लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
कुंडली में सूर्य और मंगल को मजबूत करने के लिए किस पेड़ में जल अर्पित करना चाहिए?
पीपल का पेड़.
कलह क्लेश से मुक्ति पाने के लिए किस पौधे में जल चढ़ाना चाहिए ?
तुलसी का पौधा.
वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए किस पौधे में जल अर्पित करना चाहिए?
शमी का पौधा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.