Sawan | हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पावन व पवित्र माना जाता है और यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है क्योंकि इस माह में भगवान शिव की विधि विधान की पूजा अर्चना और उपासना करने से देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन से सारे कष्टों को दूर करते हैं. सावन माह में जहां भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय को अपनाएं जाते हैं तो वही वास्तु शास्त्र अनुसार कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिनको सावन की माह में लगाने से भगवान शिव, माता पार्वती और माता लक्ष्मी अपना आशीर्वाद और कृपा बरसाते है जिससे घर में धन लाभ होने के साथ ही जीवन में सुख – समृद्धि का वास रहता है.
Sawan | आइए जानते हैं कि सावन माह में किन पौधों को लगाने से भगवान शिव माता पार्वती और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं :
1) तुलसी का पौधा :
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मंगलकारी और बहुत ही पवित्र होता है और सावन के माह में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अति प्रिय होने के कारण तुलसी का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी अपनी कृपा और आशीर्वाद बरसती है इसलिए सावन माह में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं और इसके साथ ही घर की छत पर भी नहीं रखें.
2) शमी का पौधा :
हिंदू धर्म में शमी के पौधे को बहुत पवित्र होने के अलावा यह पौधा भगवान शिव का सबसे पसंदीदा पौधे में से एक है. सावन के माह में शमी के पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि सावन में इसको घर में लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और खुश होकर अपने भक्तों को वरदान देते हैं माना जाता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है और नकारात्मक उर्जा भी दूर होती है इसलिए भगवान शिव की विशेष कृपा को प्राप्त करने के लिए इस पौधे को सावन में अपने घर में अवश्य लगाएं.
3) बेलपत्र का पौधा :
हिंदू धर्म में बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है क्योंकि भगवान शिव को बेलपत्र सबसे प्रिय होता है यही कारण है देवों के देव महादेव पर भक्त बेलपत्रों को अर्पित किया करते हैं ऐसी धार्मिक मान्यता है कि बेलपत्र कभी भी बासी और अशुद्ध नहीं होते हैं. सावन माह में बेलपत्र को लगाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है इसके अलावा वास्तु के अनुसार बेलपत्र के पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होते हैं.धार्मिक मान्यता है कि बेलपत्र के पौधे में माता लक्ष्मी के साथ धन के कुबेर का वास होता है कहा जाता हैं कि जैसे जैसे यह पौधा बड़ा होता रहता है वैसे वैसे जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है इसलिए सावन में बेलपत्र का पौधा लगाने से भगवान शिव के साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
4) धतूरे का पौधा :
धार्मिक मान्यता है कि धतूरा का पौधा भगवान शिव को बहुत प्रिय है. शिव पुराण के अनुसार धतूरे में भगवान शिव का वास होता है और इसे भगवान शिव के पूजन में अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. माना जाता है कि धतूरे के पौधे में धन को अपनी ओर आकर्षित करने की विलक्षण क्षमता होने के कारण इसको घर में लगाने से घर खुशहाली से भर जाता है इसीलिए सावन माह में घर में धतूरे के पौधें को लगाना बहुत मंगलकारी होने से भगवान शिव की कृपा भक्तों के ऊपर बनी रहती हैं.
5) अपराजिता का पौधा :
अपराजिता का पौधा सुंदर होने के साथ ही यह घर के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका फुल भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है. मान्यता है कि इसके फूलों को भगवान शिव के सामने अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद घर के सभी सदस्यों पर बनी रहती है अतः सावन में इसको घर मे लगाना बहुत शुभ माना जाता हैं.
6) कनेर का पौधा :
सावन माह में कनेर का पौधा लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है. पुराणों में कनेर के पुष्पों से भगवान शिव की पूजा करने का उल्लेख है. कनेर तीन रंग के होतें है सफेद, लाल और पीला कनेर. मान्यता है कि कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और इस पौधे को घर में लगाने से धन और समृद्धि की आगमन होता है.
7) परिजात का पौधा :
सावन माह में परिजात के पौधे को लगाना बहुत ही शुभ माना गया है धार्मिक मान्यता है कि परिजात का पौधा जिस घर में होता है वहां सदैव शांति और समृद्धि बनी रहती हैं. परिजात के पुष्प के बारे में शास्त्रों में वर्णन किया गया है कि यह पुष्प तनाव को हटाकर जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दिया करती हैं.
8) चंपा का पौधा :
चंपा के पौधें को हर्बल ट्री भी कहा जाता है क्योंकि इस पौधें में वायु प्रदूषण को खत्म करने की क्षमता होने के साथ इसमें बहुत ही शानदार खुशबू भी रहती है.धार्मिक मान्यता है कि सावन के माह में चंपा के पौधे को घर में लगाने से भगवान शिव की अपार कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होने के अलावा घर में कभी भी धन – धान्य की कमी नहीं होती है.चंपा के पौधें को वास्तु में सौभाग्य का प्रतीक माना गया है कहा जाता हैं कि इस पौधे को घर में लगाने से इंसान का भाग्योदय होता है और उसे फिर किसी भी वस्तु की आवश्यकता नहीं होती हैं.
सावन के माह में इन पौधों को लगाने के अलावा केले का, आक का, ब्रह्म कमल का, पीपल का रुद्राक्ष का और अनार का पौधा लगा सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किस पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है ?
कनेर का पौधा.
2) शिव पुराण के अनुसार किस पौधे में भगवान शिव का वास होता है ?
धतूरे का पौधा
3) बेलपत्र के पौधे में किनका वास होता हैं ?
माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर.
4) तुलसी का पौधा घर की किस दिशा में लगाने चाहिए ?
घर के उत्तर या पूर्व दिशा में.