Vastu Dosh ke Upay : बिना किसी तोड़ – फोड़ के दूर करें घर के वास्तु दोष को दूर जिससे कि घर में धन और वैभव का आगमन हो.

Vastu Dosh ke Upay for house

घर में बिना तोड़फोड़ के वास्तु दोष को दूर करने के अचूक उपाय

1) घर के ईशान कोण में लगाएं इन तस्वीरों को

2) मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाएं

3) किचन में लाल बल्ब लगाएं

4) घर की पश्चिम दिशा में शनि यंत्र को लगाएं

5) घर के उत्तर – पूर्व कोने में कलश की स्थापना करें

6) गणेश जी की मूर्ति को लगाएं

Vastu Dosh ke Upay : बिना किसी तोड़ - फोड़ के दूर करें घर के वास्तु दोष को दूर जिससे कि घर में धन और वैभव का आगमन हो.

FAQ – सामान्य प्रश्न

1) घर की किस दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए ?

पश्चिम दिशा.

2) घर मे सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहने के लिए मुख्य द्वार पर क्या लगाना चाहिए ?

काले घोड़े की नाल.