Vastu Dosh ke Upay | घर में वास्तु दोष के होने से घर में रहने वाले सदस्यों के जीवन में परेशानियां रहने के साथ घर में भी कलह – क्लेश की भी स्थिति बनी रहने के अलावा खराब स्वास्थ्य, करियर में समस्याएं, धन की कमी और व्यापार में असफलता जैसी समस्याएं बनी रहती हैं और यह सब दोष वास्तु दोष की वजह बनती हैं क्योंकि इन दोषों की वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा की जगह नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है लेकिन ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों को बताया गया है जिससे बिना किसी तोड़फोड़ के घर के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.
घर में बिना तोड़फोड़ के वास्तु दोष को दूर करने के अचूक उपाय
1) घर के ईशान कोण में लगाएं इन तस्वीरों को
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का उत्तर – पूर्वी कोण यानि कि ईशान कोण में कभी भी कूड़ा कचरा जमा होने नहीं दें और ना ही वहां कोई भारी उपकरण ही रखें और इस दिशा में उड़ते हुए पक्षियों की, नदियों की या फिर उगते हुए सूर्य की तस्वीर को लगा दें ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा कभी भी प्रवेश नहीं करेंगी.
2) मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में घोड़े की नाल को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल को लगाएं. माना जाता है कि घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर लगाने से घर में सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं.
3) किचन में लाल बल्ब लगाएं
वास्तु के अनुसार अगर घर का किचन गलत दिशा में बना हुआ है तो किचन की अग्नि कोण में लाल बल्ब लगाएं और रोजाना सुबह शाम जलाते रहना चाहिए. माना जाता है कि इस उपाय को अपनाने से किचन का वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता हैं.
4) घर की पश्चिम दिशा में शनि यंत्र को लगाएं
वास्तु के अनुसार अगर घर की पश्चिम दिशा में कोई वास्तु दोष है तो पश्चिम दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. माना जाता है कि शनि यंत्र को पश्चिम दिशा में लगाने से कोई भी शुभ कार्य में बाधा नहीं आती हैं.
5) घर के उत्तर – पूर्व कोने में कलश की स्थापना करें
घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के उत्तर – पूर्व कोने में कलश को स्थापित करना शुभ माना जाता है, माना जाता है कलश की स्थापना करने से कोई भी कार्य में अड़चन नहीं आती हैं.
6) गणेश जी की मूर्ति को लगाएं
वास्तु के अनुसार अगर घर के अग्नि कोण में वास्तु दोष है तो इस दिशा में गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर को लगाएं .माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि की कमी कभी नही होने के साथ नौकरी एवं व्यवसाय में भी उन्नति मिलेगी.
उम्मीद है कि आपकों वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर की किस दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए ?
पश्चिम दिशा.
2) घर मे सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहने के लिए मुख्य द्वार पर क्या लगाना चाहिए ?
काले घोड़े की नाल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.