Vastu Shastra | वास्तु शास्त्र अनुसार घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 तस्वीर, नहीं तो पड़ सकते हैं मुश्किल में

vastu shastra

Vastu Shastra | वास्तु के अनुसार घर में लगाई गई सजावट की चीजों का असर भी घर के सदस्यों के जीवन पर पड़ता हैं. जहां एक तरफ शुभ तस्वीरें सही स्थान और दिशा में लगाकर आप सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी है जिन्हें घर में लगाना स्वंय मुश्किलों को दावत देने जैसा है. तो आइए जानते हैं उन 5 तस्वीरों के बारें में जो गलती से भी घर में नहीं लगानी चाहिए.

Vastu Shastra | भूलकर भी न लगाएं ये 5 तस्वीर

फव्वारा या झरना की तस्वीर :

प्रकृति का एक हिस्सा कहे जाने वाले फव्वारे या झरने के चित्र देखने में बड़े सुंदर लगते हैं, लेकिन माना जाता हैं कि घर में ऐसी तस्वीरों को लगाना अच्छा नहीं होता ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से धन हानि की संभावना बढ़ जाती हैं,क्योंकि जिस प्रकार झरने का पानी नीचे बह जाता हैं उसी प्रकार घर में ऐसी तस्वीरों को लगाना  पैसे के व्यर्थ में ख़र्च होने का कारण बन सकता हैं.


कांटेदार गुलाब की तस्वीर:

सुगंधित और खूबसूरत गुलाब का  फूल हर  महफिल की जान होता हैं।पूजा पाठ और अनेक अवसरों पर गुलाब का फूल इस्तेमाल किया जाता हैं लेकिन वास्तु के अनुसार घर में कांटेदार गुलाब की तस्वीर या पेंटिग लगाना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है जिससे पारिवारिक सम्बंधों में खटास पैदा हो सकता है.


सूर्योदय और सूर्यास्त की तस्वीर:

सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता हैं लेकिन ध्यान रखें कि घर में कभी भी सूर्यास्त यानि डूबते हुए सूरज की तस्वीर या पेंटिंग न लगाएं. इसके अलावा डूबते हुए जहाज या नाव, बंजर जमीन आदि की तस्वीर भी घर के लिए सही नहीं मानी गई हैं क्योंकि इससे घर के लोगों के मन में उदासी और निराशा आने  लगती हैं.


रोते हुए बच्चे की तस्वीर:

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे आप किसी प्यारे से खिलखिलाते बच्चे की तस्वीर लगा सकते है, लेकिन रोते हुए बच्चे की फ़ोटो या तस्वीर लगाना अशुभ है क्योंकि इससे परिवार के लोगों के बीच मनमुटाव पैदा होने के साथ ही घर की सुख समृद्धि में कमी आती है.


कबूरत की तस्वीर:

वास्तु के अनुसार माना जाता हैं कि कबूरत की पैंटिग या तस्वीर घर में लगाने से संतान प्राप्ति में बाधाएं उत्पन्न होती. ऐसे दम्पत्ति जो बच्चे की अभिलाषा रखते हैं उन्हें कभी भी अपने घर या बैडरूम में कबूतर की कोई तस्वीव या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना मान्यताओं और जानकारियां आधारित है. यहां बताना जरूरी है कि  madhuramhindi.com  किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.