Vastu Tips For Amla Tree | हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है और वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है कि जिससे वास्तु दोष नहीं लगता और घर में सुख – समृद्धि भी बनी रहती हैं. हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़ – पौधें होते हैं जिनको पूजनीय और शुभ माना जाता है धार्मिक मान्यता है कि पेड़ों में अलग – अलग देवताओं का वास होता है और इनकी पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं तो वहीं वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे पेड़ – पौधें होते हैं जिनको घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में सुख समृद्धि भी बनी रहती हैं इन्हीं में से एक है आंवले का पेड़.
मान्यता है कि आवलें के पेड़ और इसका फल भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय हैं यही कारण है कि फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे आमलकी या आंवला एकादशी कहा जाता हैं और इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ ही आवलें पेड़ की पूजा भी किया जाता हैं. कहा जाता है कि आंवले के पेड़ की नियमित रूप से पूजा करने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होने के साथ ही हर संकट से मुक्ति भी मिलती हैं.
आंवले पेड़ के धार्मिक महत्व :
आंवले का पेड़ साक्षात भगवान विष्णु का रूप माना जाता है यही कारण है कि आंवले का पेड़ के साथ इसका फल भगवान विष्णु को प्रिय होता है. पंचाग के अनुसार कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी के नाम से जाना जाता हैं मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु, माँ लक्ष्मी और आंवले पेड़ की पूजा किया जाता हैं और पूजा करने के पश्चात आंवले पेड़ की छाया में बैठकर भोजन करने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलने के साथ ही सारे पाप भी नष्ट हो जाते हैं.
वास्तु के अनुसार आंवले के पेड़ को घर की किस दिशा में लगाने चाहिए :
वास्तु शास्त्र के अनुसार आंवले के पेड़ को घर में सही दिशा में लगाते हैं तो ही लाभदायक होगा और वास्तु के अनुसार आंवले के पेड़ को घर के उत्तर, पूर्व या फिर उत्तर- पूर्व दिशा में लगाने चाहिए मान्यता है कि इस दिशा में लगाने से यह पेड़ शुभ फल प्रदान करता है.
वास्तु के अनुसार किस दिन आंवले के पेड़ को लगाना चाहिए :
आंवले के पेड़ को घर में गुरुवार, शुक्रवार दिन के साथ अक्षय नवमी और आमलकी एकादशी के दिन लगाना चाहिए मान्यता है कि इन दिनों आंवला का पेड़ घर में लगाना शुभदायक और लाभदायक सिद्ध होता हैं.
जानते हैं आंवले के पेड़ को लगाने के लाभ को :
1) सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होने :
वास्तु शास्त्र के अनुसार आंवले पेड़ बहुत ही शुभ माना जाता है और इसे घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है जिससे कि घर में धन – धान्य की बढ़ोतरी होती हैं.
2) धन लाभ का होना :
आंवले के पेड़ को घर में लगाने से धन की देवी माँ लक्ष्मी की कृपादृष्टि सदैव बनी रहती हैं जिससे कि घर में धन वृद्धि होती है इसलिए अगर धन की परेशानी हो तो घर में आंवले का पेड़ अवश्य लगाएं.
3) सुख – समृद्धि की प्राप्ति :
धार्मिक मान्यता है कि आंवलें के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है इसलिए पंचमी तिथि को इस पेड़ के नीचे ब्राह्मणों को बैठाकर भोजन कराने और रोजाना इसकी जड़ में जल अर्पित करने से हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं.
4) शुभता का प्रतीक :
वास्तु के अनुसार आंवलें के पेड़ को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इस पेड़ का घर में होने से सुख – समृद्धि में बढ़ोतरी होने के साथ जीवन में सफलता के नए राह को भी खोलता है.
जानते हैं आंवले पेड़ से जुड़े उपाय को :
धार्मिक मान्यता है कि आंवलें के पेड़ के नीचे भाग में ब्रह्मा जी, मध्य में भगवान विष्णु और तने में भगवान शिव का वास होता है और जिन लोगों के दाम्पत्य जीवन में कोई न कोई समस्या रहती हो तो उसे आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा बांध दें और इसके बाद घी के दीपक और कपूर से आरती करें माना जाता है कि इससे सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) आंवले पेड़ के तने में किस भगवान का वास होता हैं ?
भगवान शिव.
2) घर में आंवले के पेड़ को किस दिशा में लगाना चाहिए ?
घर के उत्तर, पूर्व या फिर उत्तर – पूर्व दिशा.
3) आंवले के पेड़ को किस दिन लगाना शुभ होता हैं ?
गुरुवार, शुक्रवार, अक्षय नवमी और आमलकी एकादशी.
4) आंवलें का पेड़ और फल किस भगवान को प्रिय हैं ?
भगवान विष्णु.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.