Vastu tips for home construction | शास्त्रों के अनुसार नए घर बनाते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. माना जाता है कि घर की नींव रखते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बहुत ही फलदायक होता है क्योंकि इससे घर मे रहने वाले सदस्य बहुत तरक्की करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी सदैव बना रहता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को बनाते समय घर की नींव में चांदी के नाग नागिन और कलश को रखा जाता है लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है और आखिर इसके पीछे का रहस्य क्या है.
Vastu tips for home construction | घर की नींव रखते समय चांदी के नाग नागिन के जोड़े को क्यों रखा जाता है :
Why is a pair of silver snakes placed while laying the foundation of a house? श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवें स्कंद के अनुसार धरती के नीचे पाताल लोक होता है और पाताल लोक के स्वामी शेषनाग है और घर की नींव में चांदी के नाग नागिन को इसलिए रखा जाता है जिससे कि शेषनाग संपत्ति और घर की सदैव रक्षा करते रहें इसके अलावा नींव में नाग नागिन के जोड़े को रखने से घर और परिवार के सदस्यों पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहने के साथ ही घर में सुख समृद्धि और शांति भी बनी रहती हैं. मान्यता है कि जैसे नाग नागिन अपने पुराने शरीर से कैचल अलग करके नया रूप को धारण करते हैं ठीक वैसे ही अगर घर की नींव में चांदी के नाग नागिन को रखा जाता है तो यह परिवर्तन को दिखाते हैं अगर घर किसी ऐसी जगह पर बनाया जा रहा हो जहां पहले ही कोई और घर या इमारत थीं तो नाग नागिन का जोड़ा रखने से पुरानी यादों को छोड़कर बाहर निकलने में सहायक होती हैं.
पढ़ें >> वास्तु के अनुसार घर में किन पौधों को लगाना शुभ होता है
Vastu tips for home construction | घर की नींव में चांदी के नाग – नागिन जोड़े को रखने के फायदे को :
1) बुरी शक्तियों से सुरक्षा :
घर की नींव में चांदी के नाग नागिन के जोड़े को रखने से घर पर कभी भी बुरी शक्तियों का प्रकोप नहीं होता और इसके साथ ही यह नजर दोष से भी बचाकर रखने के अलावा घरों में आध्यात्मिक सुरक्षा कवच भी बनाते हैं क्योंकि सांपों को बुरी आत्माओं और द्वेषपूर्ण शक्तियों से बचाने वाला माना जाता है यही कारण है कि प्रतीक के रूप में चांदी के नाग नागिन की जुड़े घर की नींव में रखा जाता है.
2) सकारात्मक वातावरण का प्रतीक होना :
घर की नींव में चांदी के नाग नागिन के जोड़े के रखने से यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. चांदी धातु को आध्यात्मिक रूप से चंद्रमा से जोड़ा जाता है और यह ग्रहणशीलता, अंतर्ज्ञान और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है और नए घर की नींव में चांदी के नाग रखने से घर पूरी तरह से सकारात्मक ऊर्जाओं से भर जाता है जिससे कि निवास स्थान एक सामंजस्यपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से रहने के योग्य बन जाती हैं.
3) घर की ऊर्जा को संतुलित रखना :
वास्तु के अनुसार घर की नींव में नाग – नागिन जैसी प्रतीकात्मक चीजों को रखना शुभ माना जाता है क्योंकि यह ऊर्जा की अधिकता को संतुलित करने में सहायता करती है माना जाता है कि नाग – नागिन के जोड़े से निकलने वाली ऊर्जा परिवर्तन और उपजार से जुड़ी हुई हैं इसीलिए घर की नींव में चांदी के साँप को रखकर घर के अंदर ऊर्जा को संतुलित रखने और ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है जिससे कि घर में और सदस्यों में शांति का भाव बना रहता है.
पढ़ें >> वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों को घर की छत पर नहीं रखना चाहिए.
4) घर की नींव को मजबूत बनाना :
चांदी के नाग नागिन के जोड़े को नींव में रखना घर के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए उपयोगी माना गया है.यह घर को किसी भी बुरी नजर से बचाने में सहायता करने के साथ ही यह घर की नींव को मजबूत भी बनाते हैं जिससे कि घर की नींव लंबे समय तक टिकी रहती हैं.
5) पीतल के नाग – नागिन को भी रख सकते हैं :
चांदी के नाग – नागिन के जोड़े को अगर घर के नींव में रखने की स्थिति में नही हो तो पीतल के नाग – नागिन के जोड़े भी नींव में रख सकते हैं यह भी चांदी के समान ही फायदा देता है.
पढ़ें >> वास्तु शास्त्र में ईशान कोण के महत्व को, जानेंगे इस दिशा में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
Why is the Kalash kept in the foundation of the house | घर की नींव में कलश को क्यों रखा जाता हैं :
घर बनवाते समय नींव में चांदी के नाग – नागिन के साथ कलश भी रखा जाता है. मान्यता है कि कलश में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है और कलश को नींव में रखने से पहले उसमें सिक्का, फूल और दूध डाला जाता है जो कि नाग देवता को बहुत प्रिय हैं. धार्मिक मान्यतानुसार क्षीरसागर में शेषनाग रहने के कारण घर की नींव पूजा के समय कलश में दूध, घी, और दही समेत आदि इन वस्तुओं को अर्पित कर शेषनाग को बुलाया जाता है जिससे कि वे घर की रक्षा कर सकें.
पढ़ें >> वास्तु के अनुसार घर में मंदिर किस दिशा में होना शुभ होता है
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर की नींव में क्या – क्या रखा जाता हैं ?
चांदी के नाग – नागिन के जोड़े और कलश को.
2) धरती के नीचे कौन सा लोक हैं ?
पाताल लोक.
3) नींव में रखे कलश में क्या डाला जाता हैं ?
सिक्का ,फूल और दूध.
4) चांदी के अलावा और किस धातु के नाग नागिन को नींव को रखा जाता हैं ?
पीतल धातु के
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.