Vastu Tips for House | वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज को रखने का एक खास नियम होता है और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर दिशा में अपनी एक ऊर्जा होती है और इन जगहों पर रखें सामान का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. घर में कई चीज ऐसी है जिनको रखने से घर में शांति आती है तो वहीं कुछ चीजों को रखने पर घर में अशांति भी आती है मान्यता है कि घर की छत पर अनपपयोग सामान रखने से नकारात्मक शक्तियां हावी होती है जिससे कि घर में रहने वाले सदस्यों के स्वास्थ्य पर ही बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि धन की देवी माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है जिससे कि धन हानि होती रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत को भी साफ सुथरा रखना चाहिए वैसे छत से जुड़े वास्तु शास्त्र में कुछ नियम को बताए गए हैं जिनका ध्यान रखने पर घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है. माना जाता है की छत पर कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन चीजों को रखना बहुत अशुभ माना जाता है.
Vastu Tips for House | आइए जानते हैं कि घर की छत पर किन चीजों को नहीं रखनी चाहिए :
1) झाडू : –
घर की छत पर कभी भी झाड़ को नहीं रखना चाहिए मान्यता है कि खाली छत पर झाड़ू रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है क्योंकि शास्त्रों में लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है और उनके नाराज होने से घर की सुख समृद्धि और शांति पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
2) कबाड़ : –
अक्सर घर की साफ सफाई करने के बाद जो भी अनुपयोगी सामान निकलता है तो उस कबाड़ को छत पर रख दिया जाता है लेकिन लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कबाड़ को छत पर रखना अशुभ माना जाता है इससे घर में आर्थिक तंगी आती हैं.
3) जंग लगा सामान : –
घर की छत पर कभी भी लोहे का जंग लगा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि जंग लगे सामान को रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है जिससे की आर्थिक मुश्किलें बढ़ जाती है और साथ ही घर की छत पर लोहे का जंग लगा सामान रखने से शनि देव भी नाराज हो जाते हैं.
4) रद्दी : –
घर की छत पर अखबार यह कॉपी किताब की रद्दी को नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को छत पर रखना शुभ नहीं माना जाता क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की नाराज हो जाती है जिससे कि धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
5) कांटेदार पौधे : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर भूल कर भी कांटेदार पौधे को नहीं रखना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि छत पर कांटेदार पौधे को रखने से परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधाएं उत्पन्न करते हैं इसलिए छत पर कैक्टस जैसे पौधे को भी नहीं रखना चाहिए.
6) रस्सी : –
घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांधते है जो कि गलत नहीं है लेकिन रस्सी को कभी भी छत पर खुला या फिर रस्सी का बंडल नहीं रखना चाहिए मान्यता है की छत पर रस्सी बंडल या रस्सी को खुला रखने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है.
7) बांस : –
घर की छत पर कभी भी बांस या बांस से बनी चीजों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर का वातावरण बिगड़ा रहता है और घर के सदस्यों के बीच में मनमुटाव बना रहता है इसलिए कोशिश करें कि ऐसी चीजों को स्टोर रूम या घर के बाहर ही रखें.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
घर की छत पर झाड़ू को रखने से क्या होता हैं ?
अशुभ प्रभाव.
कांटेदार पौधे को घर की छत पर रखने से क्या होता है ?
परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा उत्पन्न उत्पन्न.
घर की छत पर जंग लगा हुआ सामान रखने से कौन से देवता नाराज हो जाते हैं ?
शनि देव.
घर की छत पर कबाड़ रखने से उसका घर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
घर की छत पर रस्सी का बंडल रखने से कौन सी ऊर्जा हावी होती है ?
नकारात्मक ऊर्जा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.