Vastu Tips For Money | वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय को बताया गया है जिसको अपनाने से घर में सुख – समृद्धि और धन का आगमन होता हैं. वास्तु शास्त्र में बताए गए यह उपाय बहुत ही आसान होते हैं जो कि रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं माना जाता है कि इन उपायों को सरलता से किया जाएं तो आर्थिक तंगी दूर होने के साथ ही धन का आगमन भी होता है क्योंकि इन उपायों को करने से घर की नकारात्मकता दूर होने के साथ ही जीवन में वैभव और बरकत बनी रहती हैं.
जानते हैं उन वास्तु उपायों को जिनको अपनाकर घर में सुख – समृद्धि और धन का आगमन होता हैं :
1) धन को रखने की सही दिशा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार धन को रखने के लिए दक्षिण – पश्चिम दिशा को सबसे शुभ माना जाता हैं. इस दिशा में तिजोरी, कीमती सामान, आभूषण और आलमारी को रखने से धन में वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलता है लेकिन धन को कभी भी पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी होने के साथ ही वास्तु दोष भी उत्पन्न हो जाती हैं.
2) ईशान कोण को रखें साफ और खाली :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मध्य भाग जो ईशान कोण कहलाता है और यह स्थान सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है इसलिए इस स्थान को हमेशा साफ और खाली रखना चाहिए जिससे कि घर के सदस्यों के बीच प्रेम, स्नेह और तालमेल बने रहने के साथ घर से बीमारियां भी दूर रहें लेकिन अगर इस स्थान पर कोई सामान रखा जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है.
3) पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार को हमेशा पूर्व दिशा में बनवाना चाहिए लेकिन अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हुआ है तो पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाएं क्योंकि माना जाता है कि दक्षिण दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को लगाना शुभकारी होने के साथ ही यह वास्तु दोष को दूर करने में सहायक होता हैं.
4) लाफिंग बुद्धा की मूर्ति :
वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को सुख – समृद्धि और शांति का प्रतीक कहलाता है जिसको घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लाफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार, पूर्व दिशा, सूर्य की दिशा या उत्तर – पूर्व दिशा में रखने के साथ बच्चों के स्टडी रूम में रखना शुभ फलदायक होता हैं.
5) स्वास्तिक को बनाएं :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर सिंदूर, कुमकुम या फिर चंदन से स्वास्तिक बनाएं लेकिन ध्यान रखें कि स्वास्तिक नौ इंच लंबा और नौ इंच चौड़ा बना हो माना जाता है कि यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में असरदार होता हैं.
6) घोड़े की नाल :
वास्तु शास्त्र में घोड़े की नाल को बहुत ही शुभ माना गया है और इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं जाते हैं माना जाता है कि इससे घर में पैदा हुई वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में सौभाग्य का आगमन होता हैं.
7) तुलसी का जड़ :
सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है तो वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा और इसकी जड़ घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं. मान्यता है कि तुलसी की जड़ को लाल कपड़ें में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर का मध्य भाग क्या कहलाता है ?
ईशान कोण.
2) घर की किस दिशा में तिजोरी, आभूषण और आलमारी को रखना चाहिए ?
दक्षिण – पश्चिम दिशा.
3) लाफिंग बुद्धा किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
सुख – समृद्धि और शांति का.
4) घर की किस दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना शुभ होता हैं ?
दक्षिण दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.