Warning Signs of Divine Power | दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको अपने जीवन में दैवीय सहायता मिली है किसी को अधिक तो किसी को कम. कभी कभी पहली बार किसी स्थान पर जाने से ऐसा लगता है कि यहां पहले भी आ चुके हैं या फिर कई बार घटनाओं के घटित होने से पहले ही उस घटना का आभास हो जाता हैं ऐसे अनुभवों के पीछे कोई दैवीय शक्तियां हुआ करती है जो कई प्रकार की चेतावनियां देती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे संकेतों को जिनके द्वारा दैवीय शक्ति हमें चेतावनी दिया करती हैं.
Warning Signs of Divine Power | दैवीय शक्ति से चेतावनी मिलने के संकेत को :
अगर दैवीय शक्ति (Divya Shakti) की इन चेतावनियों को समय रहते समझा जाएं तो किसी दुर्घटना और बड़े नुकसान आदि से बचा जा सकता है :
1) दैवीय या फिर विशेष अंकों का दिखना :
अध्यात्म की दुनियां में कुछ ऐसे अंक होते हैं जिनको विशेष माना गया है जैसे कि 3 व 8 इनको एंजिल नम्बर कहा जाता हैं अगर बार बार यह अंक दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए कि कोई दैवीय शक्ति आसपास हैं जो कोई संदेश हम तक पहुँचना चाहती हैं इसलिए सावधान रहें और साथ ही माहौल स्थितियों को लेकर सतर्क हो जाएं.
2) चौखट से ठोकर लगना :
घर से निकलते समय अगर चौखट से ठोकर लग जाएं तो समझ लें कि यह दैवीय शक्तियों का संकेत हैं कि आज घर से निकलना सही नहीं है इसलिए घर से निकलना थोड़े समय के लिए रोक दें और निकलने पर सावधानी बरतें.
3) कान में किसी के कहने की आवाज :
कभी कभी आसपास कोई नहीं होने पर भी कानों में किसी के कुछ कहने की आवाज सुनाई देती है तो हो सकता है कि दैवीय शक्ति के आसपास होने का संकेत है जो कुछ बताना चाहती है अगर कभी ऐसा संकेत मिले तो थोड़ा सतर्क हो जाएं.
4) खाने की थाली का छूटना :
खाना खाते समय अगर हाथ से थाली छूट जाएं या फिर गिर पड़े तो यह भी दैवीय शक्तियों द्वारा दिया जानें वाला एक संकेत है कि व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने वाला है इसलिए थोड़ा सजग हो जाएं और हो सके तो महामृत्युंजय मंत्र का पाठ घर मे करवाएं.
5) पूजा घर में रखी मूर्ति का टूटना :
पूजा घर में रखी हुई कोई मूर्ति अचानक से टूट जाएं या फिर खण्डित हो जाएं तो समझ जाएं कि दैवीय शक्ति आपको संकेत दे रही हैं कि कोई दुर्घटना घटित होने वाली है इसलिए थोड़ा सतर्क हो जाएं और हो सके तो गृह शांति हवन या फिर महामृत्युंजय का पाठ घर में करवाएं.
6) किसी घटना का पूर्वाभास होना :
कभी कभी कुछ घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता है इसे इंट्यूशन होना भी कहा जाता हैं इस तरह के संकेत बताते हैं कि दैवीय शक्ति हमारे साथ है और वे आने वाले समय में होने वाली घटनाओं के बारे में चेतावनी दे रही हैं.
7) दूध का उबलते हुए गिरना :
अगर घर में रोजाना दूध उबलते समय दूध गिर जाएं तो इस संकेत को नजरंदाज नहीं करें क्योंकि दैवीय शक्ति आपको विशेष चेतावनी दे रही है कि आपके जीवन में कोई दुर्घटना घटित होने वाली हैं इसलिए आप थोड़ा सतर्क रहें.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
घर के मंदिर में मूर्ति खंडित हो जाएं तो इस संकेत पर किसका पाठ करना चाहिए ?
महामृत्युंजय पाठ
खाने की थाली गिरना क्या संकेत देती हैं ?
गंभीर बीमारी से पीड़ित.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.