Wednesday Upay | हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान गणेश (Ganeshji) को प्रथम पूजनीय माना गया है कोई भी पूजा अनुष्ठान हो सबसे पहले गणेश जी का ध्यान किया जाता हैं. शास्त्रों की माने तो भगवान गणेश को कई नामों से जाना जाता हैं जैसे कि विनायक, गणपति, विध्नहर्ता और गजानन हैं. हिंदू धर्म में हर देवी देवता सप्ताह के अलग अलग दिन से जुड़े हुए हैं जैसे कि भगवान शिव को सोमवार का दिन विष्णु भगवान को गुरुवार का दिन समर्पित है ऐसे ही बुधवार (Wednesday) का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता हैं इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं और बुधवार के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ आसान उपाय करने चाहिए इससे जीवन में चल रही करियर और व्यापार से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं.
Wednesday Upay | बुधवार के दिन किन उपायों से गणेश जी को प्रसन्न किया जाए
1) फूल और मिठाई चढ़ाये –
भगवान गणेश की पूजा में लाल फूल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि गणेश जी को लाल फूल चढ़ाना शुभ माना जाता हैं खासकर लाल गुड़हल का फूल और भगवान गणेश को भोग में मोदक या लड्डू ज़रूर लगाना चाहिए, माना गया है कि गणेश जी को मोदक और लड्डू जैसी मिठाई प्रिय हैं इसलिए बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के समय इन चीजों को अवश्य चढ़ाए ताकि भगवान गणेश की कृपा मिलें.
2) उपवास रखें –
अगर काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही हैं तो बुधवार के दिन उपवास रख कर भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए इससे नौकरी की समस्या दूर होती हैं और जल्द से जल्द अच्छी नौकरी मिलती हैं.
3) मंत्र जाप –
बुधवार के दिन भगवान गणेश (Ganeshji) की प्रसन्नता और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इनको समर्पित मंत्रों “ओम गण गणपतये नमः” और “वक्रतुंड महाकाय” जैसे इन मंत्रों का जाप पुरी श्रद्धा के साथ करने से भगवान गणेश की कृपा की प्राप्ति होने से धन और सेहत से जुड़ी समस्या दूर हो जाती हैं.
4) हरी घास का चारा खिलाएं –
बुधवार के दिन हरी घास का चारा गाय को खिलाना चाहिए इस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है और आर्थिक समस्या खत्म हो जाती हैं.
5) हरे रंग के कपड़े दान करें –
अगर किसी का बुध कमजोर हो तो उसे बुधवार के दिन हरे कपड़े पहने चाहिए या फिर हरे रंग के रुमाल को साथ रखना चाहिए क्योंकि बुधवार के दिन हरे कपड़े पहनना बहुत शुभ माना गया है इससे बुध मजबूत होते हैं, इसके अलावा बुधवार के दिन जरूरतमंद को हरे रंग के कपड़े या फिर हरी मूंग दाल को भी दान करना चाहिए.
FAQ – सामान्य प्रश्न
गणेश मंत्र कौनसा है?
“ओम गण गणपतये नमः” और “वक्रतुंड महाकाय”
गणेश जी को भोग में क्या पसंद है
भोग में मोदक या लड्डू
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.