What to buy on Dhanteras? धनतेरस के पावन पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा किया जाता हैं धनतेरस के दिन कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा है मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीजों में कई गुणा वृद्धि होती हैं इसलिए जान लेते हैं इस दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता है जिससे कि घर में समृद्धि और आगमन होने के साथ ही माँ लक्ष्मी भी घर में वास करने लगती हैं.
What to buy on Dhanteras? आइए जानते हैं धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता हैं :
जानते हैं धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता हैं (Which things are considered very auspicious to buy on the day of Dhanteras). Dhanteras mein kya kharidna Chahiye.
1) सोना :
धनतेरस के दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा हैं मान्यता है कि सोने के आभूषण माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को बहुत ही पसंद है इसके साथ ही सोना बृहस्पति का प्रतीक हैं इसलिए सोना खरीदना शुभ होता है.
2) चांदी :
धनतेरस के दिन चांदी की चीजों को खरीदने की परंपरा कई सालों से चली आ रही हैं इस दिन चांदी से बनी लक्ष्मी माता, गणेश और भगवान कुबेर की मूर्ति और सिक्के की खरीदी की जाती हैं जिस पर माता लक्ष्मी और कुबेर की आकृति बनी रहती है मान्यता है कि इस दिन चांदी के इस सिक्के पूजा करने से घर में संपदा बनी रहती हैं.
3) झाडू :
धनतेरस के दिन झाडू खरीदने से घर में सुख शांति का वास रहता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार माँ लक्ष्मी का संबंध झाड़ू से जोड़ा गया है इसलिए इस दिन झाडू अवश्य खरीदनी चाहिए माना जाता हैं कि घर में जितने भी विपदा और परेशानी होती हैं उसका निवारण झाडू से मिलता है क्योंकि घर में झाड़ू लगाने से घर के सारे नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती हैं और घर में सुख शांति आने के साथ ही माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं.
4) बर्तन :
मान्यता है कि धनतेरस के दिन घर के पुराने और टूटे फूटे बर्तनों को निकाल देना चाहिए और उसकी स्थान पर नए बर्तन को खरीदना शुभ होता हैं सबसे खास बात धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन को खरीदना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि पीतल में माँ लक्ष्मी का वास होने के साथ पीतल बृहस्पति का प्रतीक हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार नया बर्तन घर पर खाली नही लाना चाहिए कुछ नहीं तो इसे घर लाने से पहले दाल या फिर चावल से भर दें.
5) श्रीयंत्र :
श्रीयंत्र माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए धनतेरस के दिन इसका खरीदा जाना आवश्यक और शुभ माना जाता हैं क्योंकि धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि के साथ ही माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती हैं ऐसे में पूजा में श्रीयंत्र को रखने से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
6) लक्ष्मी – गणेश की मूर्ति :
धनतेरस के शुभ दिन घर में धन की देवी माता लक्ष्मी और शुभ लाभ के देवता गणेशजी की मूर्ति अवश्य लानी चाहिए लेकिन यह मूर्ति मिट्टी की बनी हो जिससे कि अगले साल इसको विसर्जित करके इनके स्थान पर नई मूर्ति लाया जा सके. धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति घर में लाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता हैं.
7) लक्ष्मी चरण :
धनतेरस के दिन लक्ष्मी चरण को घर में लाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं लक्ष्मी चरण को इस दिन घर मे लाना उन्हें अपने घर में निमंत्रण देने के समान है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी चरणों को धनतेरस के दिन लाना माँ लक्ष्मी का आह्वान किया जाना है इसलिए इस दिन र में माँ लक्ष्मी के दो (2) चारन को लाने चाहिए जिसमें एक चरण मुख्य द्वार पर भीतर की ओर आते हुए लगाने चाहिए और दूसरे चरण को पूजा के स्थान पर भीतर आते हुए लगाने चाहिए.
8) गोमती चक्र :
गोमती चक्र एक तरह समुंद्री घोंघा होता है जो कि खासकर गोमती नदी में पाया जाता हैं जिसे हिन्दू धर्म मे बहुत पवित्र माना जाता है धनतेरस के दिन गोमती चक्र को खरीदना बहुत ही शुभ होता हैं क्योंकि यह माँ लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय हैं गोमती चक्र को दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में गोमती चक्र को रखें और पूजा के बाद इसे उठाकर तिजोरी या फिर पैसों वाली स्थान पर रखें इसे धन में वृद्धि होगी ऐसी मान्यता हैं कि इसका संबंध भगवान धन्वंतरि है और इसके प्रभाव से घर में हर किसी की निरोगी काया बनी रहती हैं इसलिए गोमती चक्र को घर में रखने से कोई बीमारी घर में प्रवेश नही करती और सभी स्वस्थ रहते हैं.
9) खील बताशे :
दीवाली के आने तक नए धान (चावल) की फसल तैयार हो जाती हैं और खील इसी धान से बनाये जाते हैं इसलिए धनतेरस के दिन खील बताशे को खरीद कर घर जरूर से लाने चाहिए लेकिन ध्यान रखें कि खील पुराने या फिर बीते साल का नही होना चाहिए क्योंकि पुराने रखे खील बताशे को लक्ष्मी पूजन में नहीं चढ़ाये जाते हैं माना जाता है कि धनतेरस पर नए खील बताशे को घर में लाने से साल भर धन धान्य की कमी नहीं होती हैं.
10) धनिया :
धनतेरस के दिन धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता हैं क्योंकि धनिया के बीच का संबंध माता लक्ष्मी से होता है और दीवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजन में धनिये के बीज को चढ़ाने के बाद इन बीजों को तिजोरी में रखने चाहिए ताकि पूरे साल माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और तिजोरी कभी भी खाली नही हो पाए लेकिन ध्यान रखे कि धनिया के इन बीजों का उपयोग खाने में नही करें , हो सके तो दीवाली के बाद इन धनिया के बीजों को गाय को खिला दें.
11) मिट्टी के दीये :
धनतेरस के दिन मिट्टी के दीये को खरीदना बहुत महत्व रखता है क्योंकि मिट्टी के दीये धनतेरस के दिन से लेकर दीवाली की रात्रि तक जलते हैं ऐसे में इसकी खरीदारी अवश्य से धनतेरस के दिन करना ही चाहिए .
12) शंख :
शंख को शुभता का प्रतीक माना जाता हैं मान्यता है कि धनतेरस के दिन शंख खरीदकर इसकी पूजा करने से माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहने के साथ ही घर में धन धान्य की वृद्धि होती हैं.
धनतेरस के दिन इनमें से कोई भी चीज को घर मे लाएं जिससे कि माँ लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति होगी और माँ लक्ष्मी हमेशा के लिए घर में वास करती रहेगी.
उम्मीद है कि आपको धनतेरस से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और ऐसे ही और लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
धनतेरस के दिन किसको खरीदने से घर मे कोई बीमारी प्रवेश नही करती ?
गोमती चक्र.
सोना और पीतल किस भगवान के प्रतीक माने जाते हैं ?
भगवान बृहस्पति
धनतेरस के दिन किस अनाज के बीजों को खरीदना शुभ माना जाता हैं ?
धनिया
झाडू का संबंध किस से होता हैं ?
माँ लक्ष्मी.
माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपादृष्टि पाने के लिए धनतेरस के दिन किस चीज को खरीद ?
शंख
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.